ऊर्जा मत्रांलय भारत सरकार के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी के द्वारा द्वितीय चरण के तहत कृष्णा मेडिकल सेन्टर, देहरादून के सहयोग से टिहरी परियोजना एवं कोटेश्वर परियोजना मे कार्यरत 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर की आयु के वर्ग के कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों, संविदा कर्मियों, उपनल पर कार्यरत कार्मिकों, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के परिवार के सदस्यों एवं भागीरथीपुरम, बागी के दुकानदारों एवं उनके आश्रितों हेतु वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु दो दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17.06.2021 एवं 18.06.2021 को कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी के बहुउद्देशीय भवन भागीरथीपुरम में किया गया। साथ ही आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों के द्वारा भी कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज का लाभ लिया गया। इस दो दिवसीय टीकाकरण अभियान में 815 लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेकर लाभान्वित हुए। इस टीकाकरण में कार्यरत कार्मिको एवं उनके परिवार के सदस्यों दुकानदारों एवं उनके परिवार के सदस्यों तथा आस-पास के ग्रामीणों द्वारा बडे उत्साह के साथ टीकाकरण का लाभ लिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन करने पर सभी कर्मचारी संगठनों/एसोसिएशन एवं कर्मचारियों तथा स्थानीय व्यापारियों एवं आस-पास के ग्रामीणों द्वारा टीएचडीसीआईएल प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया गया एवं आयोजन स्थल में प्रदान की गयी सुविधाओं की सराहना की गई। इस दो दिवसीय टीकाकरण अभियान आयोजन किये जाने पर श्री यू0के0 सक्सेना, अधिशासी निदेशक, (टिहरी काम्पलेक्स) ने कहा की इस महामारी से बचाव हेतु सभी को इस टीकाकरण का लाभ लेना चाहिए जिससे की लोग इस कोरोना महामारी से अपना बचाव कर सके, उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिये भारत सरकार एवं उच्च प्रबन्धन वर्ग का आभार जताया। टीकाकरण अभियान का संचालन श्री बी0के0सिंह अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन विभाग) एवं डा० प्रमोद कुमार अपर महाप्रबन्धक (चिकित्सालय) की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अभियान को सफल बनाने के लिए श्री बी0के0 सिंह, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन विभाग) ने सभी कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों एवं संविदा कर्मियों, सी0आई0एस0एफ0 कार्मिकों के परिवार के सदस्यों, दुकानदारों एवं आस-पास के ग्रामीणों जो कि 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर की आयु के थे उन्हें टीका लगाने हेतु प्रेरित किया साथ ही इस टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अपने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के चिकित्सालय के चिकित्सा कर्मियों एवं मानव संसाधन विभाग, आई0टी0 विभाग एवं विद्युत विभाग के सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर श्री बी0के0 सिंह, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन विभाग), डा० प्रमोद कुमार, अपर महाप्रबन्धक (चिकित्सालय), डा० नमिता डिमरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० नवनीत किरन, डा० एस0पी0 चैधरी, डा० एन्ड्रयू प्रसाद, डा० श्रेया पुरोहित, डा० प्रियंका कुमाईं, श्रीमती सरला डबराल वरि0 अधिकारी (पैरामेडिकल), श्री अमित रतुड़ी फार्मेसिस्ट, श्री गणेश दत्त बहुगुणा कनिष्ठ अधिकारी (मानव संसाधन विभाग), श्री चन्द्रवीर सिंह नेगी, उप अधिकारी श्री अरविन्द सिंह चैहान, श्री गणेश डंगवाल, श्री सुरेश, श्री सुभाष चैहान, श्री सुभम तोपवाल, श्रीमती अंजु श्रीवास्तव, नीलम, शिवानी, अंकिता एवं अन्य मानव संसाधन विभाग के वरि0 अधिकारी गण आदि इस टीकाकरण अभियान कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में उपस्थित थे।

2 vaccine 3.jpg , 2 vaccine 4.jpg , 2nd vacine 2 tehri.jpg , 2nd VECCINE 1 tehri.jpg