सेवा-टीएचडीसी के तत्वाधान में टीएचडीसी चिकित्सालय भागीरथीपुरम् के सहयोग इस वित्तीय वर्ष में रिम एरिया टिहरी में प्रस्तावित 10 चिकित्सा जांच शिविरों के कार्य को 27 फरवरी 2020 में विधिवत समपन्न कर दिया गया है, यह कार्यक्रम दिनांक 26 जून 2019 से 27 फरवरी 2020 तक चला। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओ का बहुत अभाव देखने को मिला, जिससे ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसी विषय को मध्य नजर रखते हुऐ ग्रामीणां की बुनियादी जरूरत में सहयोग दिया गया, कई शिविर स्थल विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अलावा काफी दूरस्थ स्थित थे, जहां पर कि शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इस वर्ष रिम एरिया में जिन स्थानों पर शिविरों आयोजित किया गया, |

इन अलग-अलग शिविरों में कुल 1,705 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी, जिनमें  896 महिला और 809 पुरूष मरीज थे, शिविरों में चिकित्सा सेवा और दवाईयां निशुल्क दी गयी, चिकित्सा शिविरों में टीएचडीसी चिकित्सालय भागीरथीपुरम् की ओर से डा. प्रमोद कुमार, डा.(श्रीमति) नमिता डिमरी, डा. जी श्री निवास, ( श्रीमति ) नवनीत किरण, डा. आर.के.एस. श्रीवास्तव, डा. एम.सी. पपनोई, डा. ए.आर. प्रसाद, डा. एस.पी. चौधारी द्वारा कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सा सेवाऐं ग्रामीणों प्रदान की।

चिकित्सा   शिविरों के सफल संचालन के लिए विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम की देखरेख, व्यवस्थायें एवं प्रचार-प्रसार वरिष्ठ प्रबन्धक (सीएसआर) ए.के. वर्मा के निर्देशन में उप प्रबन्धक (ज.स.) यतबीर सिंह चौहान एवं क. अधिशासी के. एस. पवांर द्वारा की गयी।

 

 

 

CSR.jpg , CSRA.jpg , CSRB.jpg