नराकास की प्रतियोगिता में भी कारपोरेट कार्यालय के कर्मचारियों ने प्राप्त किए पुरस्कार
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, हरिद्वार की 29वीं अर्धवार्षिक बैठक 30 जनवरी, 2020 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सौजन्य से आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता कर रहे टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक(कार्मिक), श्री विजय गोयल के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक, पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय-2, गाजियाबाद के उप निदेशक (कार्यान्वयन), श्री अजय मलिक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के उप निदेशक (प्रशासन), श्री अंशुमान गुप्ता, टीएचडीसी इंडिया लि., ऋषिकेश के उप महाप्रबंधक (कार्मिक), श्री आई. तिग्गा, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के राजभाषा प्रभारी, श्री राजीव चौधरी एवं नराकास सचिव व टीएचडीसी के वरि. प्रबंधक(हिंदी), श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव ने मंच की शोभा बढ़ाई । इस अवसर पर नराकास से जुड़े विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों एवं सरकारी कार्यालयों तथा संस्थानों के प्रमुख, प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
बैठक में नराकास राजभाषा वैजयंती योजना के अंतर्गत संस्थानों को पुरस्कृत किया गया । इसके साथ ही छमाही के दौरान आयोजित की गई नराकास की प्रतियोगिता के विेजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया ।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश को वर्ष 2018-19 के लिए नराकास राजभाषा वैजयंती के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । पुरस्कार स्वरूप कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । निगम की ओर से श्री आई.डी.तिग्गा, उप महाप्रबंधक (कार्मिक-स्थापना /हिंदी), श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, वरि.प्रबंधक(हिंदी) एवं हिंदी अनुभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उक्त पुरस्कार प्राप्त किया ।
बीएचईएल, हरिद्वार के सौजन्य से 15 नवंबर, 2019 को आयोजित हुई ‘’चित्र देखो कहानी लिखो’’ प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए । प्रतियोगिता में टीएचडीसी इंडिया लि., ऋषिकेश की श्रीमती रुचि हांडा, अभियंता (वाणिज्यिक) ने प्रथम एवं श्री शिवराज चौहान, वरि.प्रबंधक (अ.एवं प्र.नि. सचिवालय) ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया ।