टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) एक उदीयमान संगठन - भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का  संयुक्त उपक्रम - ने उत्तरी राज्यों में जल विद्युत उत्पादन, सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित किया है । हमें भारत के सबसे ऊंचे टिहरी बांध के निर्माण और अनुरक्षण के साथ अन्य कई कार्यों पर गर्व है जिन्होंने टीएचडीसीआईएल की कार्यकुशलता के पोर्टफोलियो में अपना योगदान दिया है । टीएचडीसीआईएल ताप, पवन और सौर ऊर्जा उत्पादन में विविधीकरण के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य की राह देख रहा है । इस स्तर पर उपक्रम के सर्वागीण विकास के लिए उपक्रम का हिस्सा बनने हेतु और अधिक लोगों की आवश्यकता है । टीएचडीसीआईएल अपने कर्मचारियों के लिए सर्वोत्तम उपलब्ध कार्य जीवन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षित और सौंदर्यपूर्ण सुखदायक कार्यस्थलों को सुनिश्चित करने के अतिरिक्त टीएचडीसीआईएल सहकर्मियों, वरिष्ठों और अधीनस्थों के बीच पारस्परिक सम्मान और विश्वास की संस्कृति को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित करता है। टीएचडीसीआईएल सीमा रहित संस्कृति का निर्माण करता है जिसमें सुझाव मेला के माध्यम से संगठन की बेहतरी के लिए प्रत्येक व्यक्ति कुछ न कुछ कार्य करने में भाग ले सकते है ।

कर्मचारियों को उनके कार्य क्षेत्र में अपने कौशल को बढ़ाने के लिए भारत और विदेशों में प्रशिक्षण और सम्मेलनों में भेजा जाता है। टीएचडीसी में हिंदी में पखवाड़ा, योग दिवस, स्वतंत्रता दिवस, फाउंडेशन दिवस, पर्यावरण दिवस, सतर्कता जागरूकता सप्ताह, जैव विविधता दिवस और अन्य विभिन्न इन हाऊस प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनमें कर्मचारी उत्साह से भाग लेते हैं । टीएचडीसीआईएल परिवार में होली, दशहरा, दीपावली के त्यौहार में मनाए जाते हैं जो आपसी मेल-जोल को मजबूत करते हैं । टीएचडीसीआईएल टाऊनशिप हॉल में आयोजित की जाने वाली संगीत संध्‍या, कवि सम्‍मेलन, नाटक, नृत्य प्रदर्शन, आनंद और मनोरंजन के क्षणों को प्रदर्शित करते हैं । शहर की हलचल से दूर हमारी टाउनशिप शांति, प्राकृतिक सौंदर्य और करीबी घनिष्‍ठ सामुदायिक रहन-सहन की प्रतीक है । जीवन की गुणवत्ता और कर्मचारियों तथा उनके परिवारों के कल्याण को बढ़ाने के लिए कल्‍याण एवं मनोरंजन की एक बड़ी श्रृंखला जिसमें विद्यालय, अस्पताल और सामाजिक क्लब- अधिकारी क्‍लब, लेडीज क्लब जैसी कल्‍याण एवं मनोरंजन की सुविधाओं से युक्‍त है जो कर्मचारियों के कार्य-जीवन नियंत्रण को कायम रखने में भी मदद करती है ।  कर्मचारियों के बच्‍चों के लिए तैराकी, घुड़सवारी, राइफल शूटिंग, शास्त्रीय नृत्य आदि विशेष आकर्षण वाले ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किए जाते हैं। परिसर में जिमनासियम, बिलियर्ड, टेबल टेनिस और बैडमिंटन के लिए भी प्रावधान हैं।

सभी जानते हैं कि टीएचडीसीआईएल एक मिनीरत्‍न अनुसूची 'ए' संगठन है- जो हमारे लक्ष्‍य के रूप में विद्युत   उत्‍पादन करने और समृद्धता लाने की क्षमता का स्‍व: प्रमाण है । टीएचडीसीआईएल अपने कर्मचारियों की सहायता   करने की सर्वश्रेष्‍ठ नीतियों और प्रावधानों के साथ भारतीय विद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ वेतन प्रदाताओं में से एक है । हालांकि, उत्कृष्टता के अपने प्रयास में टीएचडीसीआईएल विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, पुनर्वास योजनाओं और सतत  विकास के माध्यम से समाज को वापस उसका हक देने का अपना दायित्‍व भी निभाती है । हम टीएचडीसीआईएल  परिवार मूल्यों में अंतर्निहित राष्ट्र बनाने और प्रगति पथ पर अग्रदूत बनाने में योगदान देने हेतु हमारा हिस्‍सा बनने   के लिए आपको आमंत्रित करते हैं।