पिपलकोटी, चमोली | 12 जुलाई 2025, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में कंपनी के 38वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 07 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन में परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं तकनीकी इकाइयों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कार्यस्थल पर टीम भावना, सौहार्द और स्फूर्ति का वातावरण सृजित हुआ।
प्रतियोगिताओं की शुरुआत 07 जुलाई को वॉलीबॉल मैच के साथ हुई, जिसका उद्घाटन परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा (मुख्य महाप्रबंधक) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं शुभकामनाएँ देते हुए किया। इसके पश्चात बैडमिंटन (सिंगल्स एवं डबल्स) के मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें विभिन्न विभागों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर श्री अजय वर्मा ने कहा कि “खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि संगठनात्मक संस्कृति में सहयोग, सामूहिकता और प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। टीएचडीसी सदैव ही कार्यस्थल को सकारात्मक, समावेशी और प्रेरणादायी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।”
प्रतियोगिता के दौरान बैडमिंटन सिंगल्स में श्री कमल मेहता (सहायक अभियंता, पावर हाउस) विजेता रहे, जबकि श्री आदर्श कुशवाहा (सहायक प्रबंधक, विद्युत एवं संचार) उपविजेता रहे। डबल्स केटेगरी मुकाबले में श्री सतेन्द्र कुंवर (सहायक अभयन्ता, टीबीएम) एवं श्री रवीन्द्र रावत (जेई, बांध) की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि श्री डीएस पंचपाल (वरिष्ठ प्रबंधक, बीएंडआर) एवं श्री कमल मेहता (सहायक अभियंता, पावर हाउस) उपविजेता रहे।
वोलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ी एवं उनके पदनाम निम्नलिखित हैं:
1. श्री सुरेन्द्र रावत – जूनियर इंजीनियर, टीबीएम
2. श्री अजय राणा – जूनियर इंजीनियर, बांध
3. श्री ललित रावत – गुणवत्ता नियंत्रण, फील्ड इंजिनियर
4. श्री नरेश जोशी – जूनियर इंजीनियर, नियोजना
5. श्री प्रवीण हटवाल – चालक, अस्पताल
6. श्री मनोज पन्त – परिचरक, प्रशासन
7. श्री विनीत कुमार यादव – अभयन्ता प्रशिक्षु, विद्युत एवं संचार
8. श्री दीपक शाह – सहायक, प्रशासन
उपविजेता टीम: गाढ़ी दल (Gadhi Team)
टीम के खिलाड़ी एवं उनके पदनाम निम्नलिखित हैं:
1. श्री आदर्श कुशवाहा – सहायक प्रबंधक, विद्युत एवं दूरसंचार
2. श्री नवीन मटियाल – जूनियर तकनीशियन, विद्युत एवं दूरसंचार
3. श्री अंकुश वर्मा – अभियंता, बांध
4. श्री अविनाश हप्पल – एफटीबी, विद्युत एवं दूरसंचार
5. श्री दीपक – फील्ड इंजिनियर, टीबीएम
6. श्री हेमांशु चन्दन – फील्ड इंजिनियर, नियोजन
7. श्री राजीव – जूनियर तकनीशियन, विद्युत एवं दूरसंचार
8. श्री कार्तिक राणा – अभियंता प्रशिक्षु, विद्युत एवं संचार
इन दोनों टीमों ने खेल भावना, अनुशासन एवं ऊर्जा के साथ अपना प्रदर्शन किया और आयोजन को सफल बनाया। विजेताओं को परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।
विजेताओं को 12 जुलाई 2025 को आयोजित स्थापना दिवस समापन समारोह में महाप्रबंधक (टीबीएम/सामाजिक एवं पर्यावरण) श्री के.पी. सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस आयोजन ने न केवल कर्मियों के बीच सामूहिक ऊर्जा का संचार किया, बल्कि वीपीएचईपी की एकजुट, ऊर्जावान और प्रेरित कार्यसंस्कृति को भी उजागर किया। आयोजन समिति, सहभागियों और सभी सहयोगी इकाइयों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया।