खुर्जा उच्च ताप विद्युत परियोजना में 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, श्री कुमार शरद की  उपस्थिति में अधिकारियों, कर्मचारियों, अनुबंध कर्मियों, लेडीज़ क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस वर्ष योग दिवस की थीम " एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग " को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन प्रातः काल ट्रांजिट कैंप-1 के लॉन क्षेत्र में किया गया। योग प्रशिक्षक श्री सुरेश प्रभु के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासनों, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास किया।
इससे पूर्व 19 एवं 20 जून को भी सरस्वती गेस्ट हाउस परिसर में प्रातः और सायं कालीन ब्रेन योग सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक, श्री कुमार शरद ने कहा कि योग हमारे प्राचीन भारतीय ज्ञान का अमूल्य उपहार है। यह जीवन को अनुशासित करने की कला है, और स्वस्थ रहने का एक वैज्ञानिक उपाय भी है। इसे हमें अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की व्यस्त दिनचर्या में जहाँ तनाव, उच्च रक्तचाप, थकावट और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियाँ आम हो गई हैं, वहीं योग हमें मानसिक शांति, शारीरिक स्फूर्ति और आंतरिक ऊर्जा प्रदान करता है।
योग प्रशिक्षक श्री सुरेश प्रभु ने बताया कि योग सिर्फ आसनों तक सीमित नहीं है, यह एक जीवनशैली है – जिसमें संतुलन, संयम, और स्व-अनुशासन की भावना विकसित होती है।
कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विभाग के द्वारा किया गया। यह आयोजन परियोजना में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।

1 , 2 , 3 , 4 , 5