टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के हिंदी अनुभाग द्वारा 11 जून 2025 को राजभाषा प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कार्यस्थल पर हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करना तथा राजभाषा नीति के अनुरूप हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता में परियोजना में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, श्री अजय वर्मा ने प्रतिभागियों की सराहना की और कहा कि हिंदी हमारे कार्य व्यवहार की आत्मा है तथा ऐसे आयोजनों से कर्मचारियों में राजभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
टीएचडीसी में राजभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। यह सभी प्रयास राजभाषा अधिनियम, 1963 एवं राजभाषा नियम, 1976 के अंतर्गत निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप किए जाते हैं, जिससे हिंदी का व्यवहारिक एवं सृजनात्मक प्रयोग सुदृढ़ हो सके।