टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश सहित सभी परियोजना कार्यालयों व यूनिटों में 16 मई 2025 को स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ किया गया। यह पखवाड़ा 16 मई से 31 मई 2025 तक मनाया जाएगा, जिसके दौरान विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों व स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित की जा सके।
कॉरपोरेट कार्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक (वित्त), श्री सिपन कुमार गर्ग द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गंगा भवन में शपथ दिला कर किया गया | उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छता पखवाड़ा केवल एक वार्षिक अभियान नहीं है, बल्कि यह संगठन के मूल मूल्यों और स्वच्छ, हरित भारत के निर्माण के प्रति इसके समर्पण का प्रतिबिंब है। इस वर्ष की पहल का उद्देश्य पुरानी कार्यालय फाइलों को हटाने, स्वच्छ कार्य वातावरण सुनिश्चित करने और कर्मचारियों के बीच व्यक्तिगत स्वच्छता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
टिहरी परियोजना में श्री एल. पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई | साथ ही 1320 मेगावाट खुर्जा उच्च ताप विद्युत परियोजना में श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) द्वारा कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई | इसी प्रकार 444 मेगावाट विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में परियोजना प्रमुख, श्री अजय वर्मा द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन या अभियान की नहीं, बल्कि दैनिक जीवन की आदत बननी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वच्छ पर्यावरण न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह कार्यस्थल की उत्पादकता और सामाजिक सौहार्द को भी बढ़ाता है।
इसी प्रकार अन्य कार्यालयों जैसे एनसीआर कार्यालय, अमेलिया कोल माइन परियोजना, टुस्को लिमिटेड, ट्रेडको लिमिटेड आदि परियोजनाओं में भी स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया|
स्वच्छता पखवाड़ा एक वार्षिक राष्ट्रीय अभियान है जिसका उद्देश्य स्वच्छता और सफाई के महत्व को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाना है। आगामी दिनों में कार्यालय परिसर तथा आस-पास के क्षेत्रों में श्रमदान, जन-जागरूकता कार्यक्रम, पौधारोपण एवं अन्य स्वच्छता आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9 , 10 , 11 , 12 , 13 , 14 , 15