टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के (वीपीएचईपी यूनिट) के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग द्वारा कर्मचारियों के लिए अंतर विभागीय इनडोर और आउटडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच सौहार्द, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था। विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने इस आयोजन में पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया, जो न केवल उनके कार्य के प्रति समर्पण बल्कि फिटनेस और खेल भावना को भी दर्शाता है।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता (20 जनवरी 2025)
20 जनवरी 2025 को इस खेल महोत्सव की शुरुआत वॉलीबॉल प्रतियोगिता से हुई। चार टीमों—गांधी सदन, महाराणा प्रताप सदन, टैगोर सदन, और सुभाष चंद्र बोस सदन—ने इसमें भाग लिया। कड़े और रोमांचक मुकाबलों के बाद महाराणा प्रताप सदन विजेता बना, जबकि गांधी सदन ने उपविजेता का स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन खेल क्षमताओं, टीम वर्क और खेल भावना का प्रदर्शन किया, जो टीएचडीसीआईएल द्वारा प्रोत्साहित सहयोग और एकता के मूल्यों को दर्शाता है।
कैरम प्रतियोगिता (21 जनवरी 2025)
21 जनवरी 2025 को इनडोर खेलों की बारी थी, जिसमें कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 35 कर्मचारियों ने सिंगल और डबल्स श्रेणियों में भाग लिया और अपनी रणनीतिक सोच और कौशल का प्रदर्शन किया।
• सिंगल श्रेणी में, श्री नरेश जोशी (जूनियर इंजीनियर, मैकेनिकल) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता का खिताब जीता।
• डबल्स श्रेणी में, श्री अजय राणा (जूनियर इंजीनियर, यूपीएल) और श्री हयात सिंह (जूनियर इंजीनियर, यूपीएल) की जोड़ी ने शानदार तालमेल और कौशल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टीम भावना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा
परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा ने मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग की इस उत्कृष्ट पहल की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह, प्रयास और खेल भावना के लिए बधाई दी।
श्री वी.डी. भट्ट (वरिष्ठ प्रबंधक, प्रभारी एचआर एंड ए) ने इस अवसर पर कहा, “यह प्रतियोगिता केवल जीतने तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसका उद्देश्य कर्मचारियों के बीच स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन और एकता को प्रोत्साहित करना था।”
इस प्रकार के आयोजन टीएचडीसीआईएल की कर्मचारियों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और सकारात्मक व सहयोगात्मक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों का प्रतीक हैं।