टीएचडीसी की खुर्ज़ा परियोजना के द्वारा आसपास के योजना प्रभावित गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में खुर्ज़ा परियोजना के मंजरी लेडीज़ क्लब के द्वारा दिनांक 27.12.2023 को प्राथमिक विद्यालय, दशहरा में दो झूले लगवाए गए। इस विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के कुल 48 बच्चे पढ़ते हैं। झूलों के लगने से बच्चों में काफ़ी उत्साह है। झूलों के लगने से बच्चे खेल कूद में भाग ले सकेंगे एवं इससे उनका सर्वांगीण विकास होगा। इससे पूर्व भी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, ग्राम दशहरा में हॉस्टल में रह रही बच्चियों के बीच आवश्यक दैनिक सामान वितरित किए गए थे। क्लब की ओर से आस पास के विद्यालयों में समय-समय पर पेंटिंग प्रतियोगिता जैसी कई गतिविधियाँ भी आयोजित की जाती हैं। झूला वितरण के अवसर श्रीमती विनीता शरद (President), श्रीमती एकता त्यागी (Vice-President), श्रीमती प्रीति गुप्ता (Secretary), श्रीमती ममता बिष्ट (Treasurer), श्रीमती प्रियंका विश्वकर्मा (Cultural Secretary) एवं पर मंजरी लेडीज़ क्लब के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने क्लब के सभी सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।