देश के गृह मंत्री के संदेश और पुरस्कार वितरण के साथ वीपीएचईपी परियोजना, पीपलकोटी में हुआ हिंदी पखवाड़ा का सफल समापन राज्यभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के रा.भा. (नीति) के अनुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सभी यूनिटों व् कार्यालयों में सितंबर 2023 में हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इसी के तहत निगम के वीपीएचईपी परियोजना, पीपलकोटी परिसर में हिंदी पखवाड़े के दौरान हिन्दी निबंध और नोटिंग ड्राफ़्टिंग एवम् अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किए गये। इसके साथ परियोजना में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी जो हिन्दी भाषा में अधिक एवम् उलेखनिय कार्य करते हैं, उन्हें पुरुस्कृत किया गया। 29 अगस्त 2023 को हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह में विशेष कार्य अधिकारी (परियोजना) श्री आर. एन. सिंह ने पुरस्कार वितरण किया व् महाप्रबंधक (सिविल एवं एचएम) श्री अजय वर्मा ने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का हिंदी दिवस का संदेश पढ़कर समारोह में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों, अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को सुनाया। हिन्दी में टिप्पणी आलेखन के लिए श्री जेएस विष्ट (अपर महाप्रबंधक, यांत्रिक), और श्री केपी सिंह (अपर महाप्रबंधक, टीबीएम & पॉवर हाउस), हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागाध्यक्षों में श्री विपिन चौधरी (गुणवक्ता), हिन्दी में अधिकाधिक डिक्टेशन देने वाले कार्यपालकों में श्री आकाशदीप (उपप्रबंधक, नियोजन), निबंध लेखन में श्री शरद चंद्र भट्ट (उपप्रबंधक, गुणवक्ता नियंत्रक) एवम् हिन्दी नोटिंग ड्राफ़्टिंग प्रतियोगिता में श्री कुंवर आकाश सक्सेना (उपप्रबंधक) को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनके अलावा एस. वी. प्रसाद , डीडी मंडल, जय कुमार, एस.के.आर्य, मस्तन पवांर, शरत भट्ट, कु. तनुजा, दौलत मखलोगा, यतवीर सिंह चौहान, आदि को भी आधिकारिक कार्यों के संपादन में हिन्दी प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया ।

गृह मंत्री के संदेश और पुरस्कार वितरण के साथ वीपीएचईपी परियोजना , पुरस्कार वितरण के साथ वीपीएचईपी परियोजना , वीपीएचईपी परियोजना