खुर्जा उच्च ताप विद्युत परियोजना, में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा-2023 (14 से 29 सितम्बर, 2023) का शुभारम्भ श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) द्वारा किया गया I इस अवसर पर श्री अमरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) द्वारा प्लान्टर भेंट कर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री कुमार शरद जी का स्वागत किया गया I मुख्य अतिथि ने परियोजना के अन्य अधिकारियों के साथ द्वीप प्रज्वलित किया और उपस्थित समस्त कार्मिकों को हिंदी के प्रचार-प्रसार और सरकारी काम-काज को हिंदी में करने के लिए जागरूक करते हुए हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ किया I इस अवसर पर परियोजना प्रमुख के अतिरिक्त टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड परिवार के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे I 14 से 29 सितम्बर, 2023 के दौरान हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिभागियों हेतु विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं जैसे कि निबंध, नोटिंग ड्राफ्टिंग, अनुवाद, काव्य-पाठ, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी एवं टंकण के आयोजन की उदघोषणा के साथ हिंदी पखवाड़े के शुभारम्भ कार्यक्रम का समापन किया गया I सक्षम अधिकारी के अनुमोदन उपरान्त हिंदी पखवाड़ा-2023 के शुभारम्भ की रिपोर्ट एवं छायाचित्र गंगावतरण, THDC Web page एवं फेसबुक के लिए सन्दर्भ हेतु संलग्न हैं I