टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, खुर्जा द्वारा मानव संसाधन विभाग, ऋषिकेश के निर्देशन में परियोजना में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए दिनांक 17.08.2023 को एक दिवसीय Gender Sensitization & POSH Act पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य संकाय डॉ. सुरभि सिंह, अध्यक्ष, सच्ची सहेली रही I इस अवसर पर श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) द्वारा आमंत्रित फैकल्टी डॉ. सुरभि सिंह, अध्यक्ष सच्ची सहेली एवं उनके सहयोगियों को प्लान्टर से सम्मानित कर स्वागत किया गया I उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुरुष एवं महिला कर्मियों ने प्रतिभाग किया I प्रशिक्षण कार्यक्रम में खुर्जा परियोजना में कार्यरत समस्त महिला कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया I प्रशिक्षण कार्यक्रम समस्त अधिकारियों एवं कॉरपोरेशन के हित में प्रभावशाली और ज्ञानवर्धक रहा I प्रशिक्षण कार्यक्रम में आमंत्रित फैकल्टी के द्वारा भिन्न-भिन्न संघठनों में कार्यरत महिलाओं के शारीरिक, बौद्धिक एवं सामजिक उत्पीड़न के कारणों एवं उनसे बचाव के बारे में महिला कर्मियों को विस्तृत एवं महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया I अंत में प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर श्री अमरेन्द्र कुमार विश्वाकर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) ने फैकल्टी एवं उनकी टीम द्वारा दी गई विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों एवं अनुभव को सांझा करने के लिए धन्यवाद दिया गया I इसी क्रम में कार्यक्रम का समापन करते हुए श्री विश्वकर्मा, वरि. प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) द्वारा उपस्थित सभी महिला एवं पुरुष कार्मिकों को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद किया गया I एक दिवसीय Gender Sensitization & POSH Act कार्यशाला की रिपोर्ट एवं छायाचित्र गंगावतरण, फेसबुक एवं टीएचडीसी वेब पेज के लिए सन्दर्भ हेतु संलग्न हैं I सक्षम अधिकारी के अनुमोदन उपरान्त रिपोर्ट प्रेषित I