खुर्जा उच्च तापीय विद्युत परियोजना में 17 जुलाई, 2023 को श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक महोदय ने पुस्तकालय का रीबन काटकर शुभारम्भ किया I कार्यपालक निदेशक महोदय ने भिन्न-भिन्न विषयों पर आधारित पुस्तकों का अवलोकन करते हुए पुस्तकालय के शुभारम्भ को खुर्जा परियोजना की एक और उपलब्धि बताया I इस सुअवसर पर श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक(परियोजना), श्री आर.एम. दुबे, महाप्रबन्धक (विद्युत) सहित टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे I श्री अमरेन्द्र विश्वाकर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक, मानव संसाधन ने अपने वक्तव्य में कहा कि निकट भविष्य में खुर्जा परियोजना में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए अधिक से अधिक विषयों पर आधारित हिंदी पुस्तकों का चयन कर पुस्तकें मंगवाकर पुस्तकालय का विस्तार किया जायेगा I इसके अतिरिक्त हिंदी अंग्रेजी पत्रिकाएं, समाचार पत्र एवं परियोजना से सम्बन्धित विषय वस्तु इत्यादि समस्त कार्मिकों के पठन-पाठन हेतु पुस्तकालय में रखी जायेंगी, ताकि कार्मिकों का हिंदी बोल-चाल, हिंदी काम-काज के प्रति और अधिक रुझान बढेगा अंत में कार्यक्रम का समापन करते हुए श्री अमरेन्द्र विश्वाकर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक, मानव संसाधन द्वारा श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया I