अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के उपलक्ष में टी.एच.डी.सी.इ.लि. विष्णुगाड पीपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पीपलकोटी के संजीवनी क्लब में दिनांक 21 मई 2022 को योग शिविर का आयोजन किया गया, 21 जून 2015 पहला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस को मनाया गया था यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग मनुष्य को दीर्घायु बनाता है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 (International Yoga Day 2022) को 'मानवता के लिए योग' ('Yoga for Humanity') विषय के तहत मनाया गया l इस विषय को महामारी के दौरान योग द्वारा निभाई गई अहम भूमिका को दर्शाने के लिए चुना गया है I कार्यक्रम का सुभारम्भ अधिशासी निदेशक (परियोजना) पीपलकोटी श्री आर.एन. सिंह एवं श्रीमती बीना सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, उन्होंने अवगत कराया कि “योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह हमारी बदलती जीवन- शैली में यह संतुलन का कार्य करता है हमे जीवन में अधिक से अधिक भारत की सदियों से चली आ रही योग पर आधारित जीवन शैली को अपना कर निरोगी रहना है” डॉ. इलांगो सुन्दरम (चिकित्सा चिकित्साधिकारी स्वामी विवेकानंद चेरेटिबिल अस्पताल) पीपलकोटी द्वारा योग कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हुए योग की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा स्वस्थ जीवन जीने के तरीको को अपनाने पर बल दिया एवं योग की बिभिन्न क्रियाओ का प्रदर्शन के माध्यम से जानकारी दी I इस अवसर पर महाप्रबंधक (परियोजना) श्री अनिरुद्ध विश्नोई, महाप्रबंधक (विद्युत एवं संचार) श्री वी.पी.रयाल, अपरमहाप्रबंधक (पी.एवं एम., सी.एंड एम.एम.) श्री एच. के. त्यागी, अपर महाप्रबंधक (बांध) श्री पी.एस. रावत, अपर महाप्रबंधक (पी.एच. एवं टी.वी.एम.) श्री के.पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक) श्रीजे.एस. बिष्ट, अपर महाप्रबंधक (सामा.सेफ्टी, भ.एवं स.अनुरक्षण) श्री संदीप गुप्ता, उप-महाप्रबंधक (मा.स. एवं प्रशा.) श्री एस.वी. प्रसाद, उप-महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री ए.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रवन्धक (मा.स. एवं प्रशा.) श्री डी पी भट्ट, उप प्रवन्धक (जनसंपर्क) श्री यतबीर सिंह चौहान, सीआईएसएफ के जवानों,टीएचडीसी के कार्मिक व उनके परिवार ने भी योग शिविर से लाभ उठाया

Yog1vhep.jpg , YogVhep2.jpg , YogVhep3.jpg , YogVHEP4.jpg , YogVhep5.jpg , YogVhep6.jpg , YogVhep7.jpg , YogVhep8.jpg