श्री अशोक कुमार, निदेशक(जलविद्युत), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार ने दिनांक 21.05.2022 को खुर्जा उच्च तापीय विद्युत परियोजना का दौरा कर निर्माण कार्य की समीक्षा की। परियोजना प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक श्री कुमार शरद ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर निदेशक(जलविद्युत) का परियोजना परिसर में स्वागत किया। खुर्जा परियोजना प्रशासन द्वारा श्री अशोक कुमार के समक्ष परियोजना के निर्माण कार्य की ड्रोन वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। वीडियो प्रस्तुतिकरण के उपरांत पावरप्वाइंट प्रस्तुतिकरण देकर वरिष्ठ अधिकारियों ने निदेशक(जलविद्युत) निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। श्री कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परियोजना कार्यस्थल पर जाकर चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की एवं तेज गति से लक्ष्य की ओर बढ़ते कार्य को देखकर उन्होंने टीएचडीसी प्रशासन को बधाईयां दी।निदेशक(जलविद्युत) ने खुर्जा परियोजना परिसर में पौधारोपण कर अपने इस दौरे को अंकित कर दिया।