कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में 17 दिसंबर, 2021 को वीपीएचईपी, पीपलकोटी एवं एसटीपीपी, खुर्जा परियोजनाओं के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया । इस अवसर पर ऋषिकेश में कार्यरत संविदा कर्मचारियों हेतु भी ऑफ लाइन मोड में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप महाप्रबंधक (मा.सं.-स्था../हिंदी) श्री ईश्वर दत्त तिग्गा  ने की । प्रारंभ में कनि. अधिकारी (हिंदी) श्री नरेश सिंह ने उप महाप्रबंधक (मा.सं.-स्था../हिंदी) श्री ईश्वर दत्त तिग्गा‍ एवं वीपीएचईपी, पीपलकोटी परियोजना से ऑनलाइन जुड़े उप महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) श्री एस.के.शर्मा तथा एसटीपीपी, खुर्जा परियोजना से जुड़े उप महाप्रबंधक(मा.सं.एवं प्रशा.) श्री मुकेश वर्मा तथा सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वा‍गत करते हुए कार्यशाला की उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यशाला में मुख्य संकाय सदस्य श्री पंकज कुमार शर्मा द्वारा सर्वप्रथम ऑनलाइन जुड़े पीपलकोटी एवं खुर्जा परियोजना के कार्यपालकों को राजभाषा विभाग, भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक हिंदी कार्यक्रम एवं लक्ष्यों के बारे में बताया। इसके पश्चात यूनिटों की ओर से भरी जाने वाली तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट को  भरने के बारे में विस्तार  से बताया तथा बीच-बीच में प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया। इसके पश्चात सम्मेलन कक्ष में उपस्थित संविदा कर्मचारियों को पूर्व में दिए गए अभ्या्स कार्य का जायजा लिया । इसके पश्चात यूनिकोड मंगल फोंट को कम्प्यूटर पर इनेबल करने तथा टाईप करने साथ ही वाइस टाइपिंग के बारे में आसान तरीके से अभ्यास कराते हुए विस्ता्र से बताया। कार्यशाला में वीपीएचईपी, पीपलकोटी एवं एसटीपीपी, खुर्जा परियोजना से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की । कारपोरेट कार्यालय से 27 संविदा कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की। चर्चा सत्र में पीपलकोटी, खुर्जा परियोजना तथा ऋषिकेश कार्यालय के प्रतिभागियों ने फीडबेक में कहा कि यह कार्यशाला कार्यालय के रोजमर्रा के कामकाज में काफी उपयोगी साबित होगी। अंत में वरि. हिंदी अधिकारी श्री पंकज कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के अध्यक्ष उप महाप्रबंधक (मा.सं.-स्था ./हिंदी), ऋषिकेश तथा उप महाप्रबंधक(मा.सं. एवं प्रशा.), पीपलकोटी एवं खुर्जा का कार्यशाला में समय देने के लिए आभार व्यक्त किया एवं समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया ।