भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, खुर्जा परियोजना में दिनांक 14.09.2023 से 29.09.2023 तक हिंदी पखवाड़ा-2023 का आयोजन किया गया I इसके अंतर्गत परियोजना के समस्त कार्मिकों हेतु निबन्ध, नोटिंग-ड्राफ्टिंग, अनुवाद, वाद-विवाद, काव्य-पाठ, हिंदी टंकण एवं हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं I कार्यपालक निदेशक (परियोजना), श्री कुमार शरद ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए I निबंध-श्रीमती नयन रतूड़ी, प्रबंधक –प्रथम, हिंदी काव्य-पाठ,श्री यशवंत सिंह नेगी-कनि.अधिकारी-प्रथम, नोटिंग ड्राफ्टिंग, श्री शाहिद अनवर, प्रबन्धक-प्रथम, अनुवाद-श्री जी.एस.कलूड़ा, प्रबन्धक-प्रथम तथा वाद-विवाद-श्री प्रभात कुमार, प्रशिक्षु-प्रथम को परियोजना प्रमुख के द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए I वर्ष-2022-23 के दौरान हिंदी में सर्वाधिक काम-काज करने वाले विभाग मानव संसाधन एवं प्रशासन को मुख्य महाप्रबन्धक (परियोजना) द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई I मूलरूप से हिंदी में सर्वाधिक टिप्पण/आलेखन करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी पुरस्कार प्रदान किये गए I विभागाध्यक्षों को हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया गया I हिंदी में सर्वाधिक डिक्टेशन देने वाले कार्यपालकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया I श्री ए.के. विश्वकर्मा, वरि.प्रबन्धक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) ने राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने और सरकारी काम-काज में हिंदी का प्रयोग करने के लिए सभी अधिकारियों से आग्रह किया I अंत में हिंदी पखवाड़ा के समापन की घोषणा करते हुए श्री यशवंत सिंह नेगी, कनि. अधिकारी (हिंदी) ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सभी प्रतिभागियों को हिंदी पखवाड़ा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया I हिंदी पखवाड़ा-2023 समापन की गतिविधियों एवं पुरस्कार वितरण छायाचित्र सहित गंगावतरणम, फेसबुक तथा टीएचडीसी वेब पेज हेतु संलग्न हैं I

 टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, खुर्जा परियोजना में हिंदी पखवाड़ा ,  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड , खुर्जा परियोजना में हिंदी पखवाड़ा , हिंदी पखवाड़ा