दि० 22-06-2018 को आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री शशि शंकर टिहरी पहुंचे। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी के भागीरथी पुरम अतिथि गृह पहुंचने पर टीएचडीसी आईएल के अधिशासी निदेशक (टी०सी०) द्वारा उनका गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया गया। दि० 23-06-2018 को टीएचडीसी आईएल के अधिकारियों द्वारा एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ओ०एन०जी०सी० के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय को टिहरी बाँध निर्माण एवं टिहरी बाँध से हुए पुनर्वास सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। तत्पश्चात ओ०एन०जी०सी० के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा टिहरी बाँध के व्यू प्वाइंट से टिहरी बाँध के विभिन्न कार्यस्थलों का जायजा लिया गया। अधिशासी निदेशक (टी०सी०) श्री एस०आर० मिश्रा द्वारा उन्हें बाँध निर्माण संबंधी जानकारी प्रदान की गयी। तत्पश्चात अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी की बोट जलाशय के आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। जलाशय के निरीक्षण करने के पश्चात उनके द्वारा टिहरी बाँध के द्वितीय चरण के तहत चल रही निर्माणाधीन पंप स्टोरेज प्लांट (पी०एस०पी०) के विभिन्न कार्यस्थलों का निरीक्षण किया गया। पी०एस०पी० के निरीक्षण करने के पश्चात वह टिहरी बाँध के हाइड्रो पॉवर प्लांट (एच०पी०पी०) के निरीक्षण करने पहुंचे। एच०पी०पी० के निरीक्षण के दौरान टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा उन्हें विद्युत उत्पादन एवं संचालन रख-रखाव संबंधी जानकारी प्रदान की गई। ओ०एन०जी०सी० के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने कहा कि विश्व स्तरीय यह परियोजना तकनीकी का बेजोड़ नमूना है, उन्होंने टिहरी बाँध निर्माण कार्यों की सराहना की और इस परियोजना निर्माण में लगे सभी कार्मिकों को बधाई दी। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (टी०सी०) श्री एस०आर० मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (का०एवंप्रशा०) श्री वीर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

ONGCCMDINPH.jpg , ONGCCMDaTvIEWPOINT.jpg , ongccmdincontrol.jpg