22 अक्टूबर 2024 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में "स्वच्छ भारत, स्वच्छ भोजन" के संदेश के साथ फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन किया गया। इस दौड़ में परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाई गई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना था, बल्कि स्वस्थ खानपान और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना भी था। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने फिटनेस और स्वच्छता के संकल्प को दोहराते हुए दौड़ में हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से 'फिट इंडिया' अभियान को समर्थन दिया।
कार्यक्रम में कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी और फिटनेस के प्रति उनका समर्पण देखकर आयोजन सफल रहा, जिससे स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति परियोजना के सभी सदस्यों में जागरूकता और जोश का संचार हुआ।
कार्यक्रम में श्री दुर्गा दास मंडल (उप प्रबंधक, चिकित्सालय), श्री संदीप कुमार (सहा. प्रबंधक, मा.सं. एवं प्रशा.), श्री अभिषेक सिंह तोमर (सहा. प्रबंधक, मा.सं. एवं प्रशा.), मो. अहमद रेज़ा (सहा. प्रबंधक, मा.सं. एवं प्रशा.), डॉ. शेखर यादव (चिकित्सा अधिकारी), श्री डी.एस. मखलोगा (अधिकारी, मा.सं. एवं प्रशा.), आदि उपस्थित थें|

12 , 2 , 3