KSTPP खुर्जा के द्वारा ग्राम दशहरा खेरली में मुक्तिधाम का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर इसका लोकार्पण दिनांक 6 फ़रवरी 2024 को किया गया। परियोजना के निर्माण हेतु आस पास के गाँवों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था| अधिग्रहण के फलस्वरूप पड़ने वाले प्रभाव के न्यूनिकरण हेतु खुर्ज़ा परियोजना द्वारा विभिन्न प्रकार के सामुदायिक विकास के कार्य समय समय पर सम्पादित किये जा रहे है| दशहरा खेरली के ग्रामीणों द्वारा मुक्तिधाम (श्मशानघाट) के निर्माण की मांग पर ग्राम प्रधान, तथा अन्य ग्रामवासियों, तहसील के अधिकारियों एवं STPP खुर्जा के अधिकारीगणों की आपसी सहमति के आधार पर रजवाह के किनारे दशहरी मार्ग पर शमशानघाट के लिए भूमि चिन्हित की गई थी। सेवा-टीएचडीसी के दवारा चिन्हित भूमि पर ग्राम दशहरा खेरली में एक मुक्तिधाम (श्मशानघाट) का निर्माण किया गया जिसकी कुल लागत रुपये 1.33 करोड़ आयी। निर्माण कार्य दिनांक 10.02.2023 को प्रारंभ किया गया था। यहाँ पर साइड की बाउंड्री वाल (लगभग 7 फीट ऊंची), मुक्तिधाम शेड (04), लकड़िया रखने हेतु एक कमरा, मुक्तिधाम में रहने वाले व्यक्ति हेतु एक कमरा (किचन-टॉयलेट के साथ), लगभग 15 मीटर लंबाई में एक शेड, यूरिनल (04),पानी की टंकी, बेंच, सड़क, इंटरलॉकिंग टाइल, मेनगेट एवं पार्किंग इत्यादि निर्माण कार्य कराए गए हैं। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात लोकार्पण के समय टीएचडीसी के कार्यपालक निदेशक (परियोजना) श्री कुमार शरद, अपर महाप्रबंधक श्री गजेन्द्र सिंह, प्रबंधक श्री राकेश उनियाल, वरिष्ठ अधिकारी श्री कुलदीप थपलियाल, ग्राम प्रधान श्रीमती चंचल देवी एवं ग्रामवासी कार्य स्थल पर उपस्थित रहे |