आज दिनांक 28 जनवरी 2024 को, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) श्री राजीव कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री के एस मूर्ती, CMD (BHEL), श्री भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशक-तकनीकी (THDCIL), श्री तेजिंदर गुप्ता, Director-Power (BHEL), श्री एस एन पालेकर Vice-President (L&T) मौजूद रहे। समीक्षा का मुख्य उद्देश्य चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करना और परियोजना टीम के साथ परस्पर बातचीत करके चुनौतियों का समाधान करना और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना था। उक्त समीक्षा बैठक परियोजना को समयबद्ध तरीक़े से पूरा करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण थी। बैठक के दौरान प्रोजेक्ट की कमीशनिंग को तेज गति से आगे बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया तथा इस वित्त वर्ष में Unit 1 के synchronization करने का निर्णय भी लिया गया। इस बैठक में श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना), श्री एम के अस्थाना ED (NTPC), श्री डी के श्रीवास्तव CEO (M/S LMB) , श्री एस के बेरा Project Director (M/S LMB, Khurja), श्री आर पी एस सिसोदिया ED (BHEL), श्री नवीन सक्सेना ED (BHEL) एवं टीएचडीसी, एनटीपीसी, ईपीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।