टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की पहली तापीय परियोजना खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (2x660 मेगावाट) ने प्रगति पथ पर निरंतरता बनाए रखते हुए परियोजना के बहुप्रतीक्षित लक्ष्य "टर्बाइन जनरेटर बैरिंग गियर (Unit#1)" को 09.12.2023 सफलतापूर्वक पूर्ण किया । परियोजना के Unit #1 के टर्बाइन जनरेटर (टीजी) के इरेक्सन कार्यों की शुरुआत वर्ष 2022 के मई माह में हुई थी।उसके बाद सतत प्रयासों से मध्यवर्ती लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए जुलाई-2023 में टर्बाइन जनरेटर के बॉक्स-अप को पूर्ण किया गया था। इसी क्रम में टीजी ऑइल फ़्लशिंग माह अगस्त-2023में शुरू हुई जिसकी समाप्ति 08.12.2023 को हुई। इसी दौरान टीजी से संबंधित समस्त मैकनिकल, इलैक्ट्रिकल एवं कंट्रॉल &इण्स्ट्रूमेंटेशन कार्यों को पूर्ण किया गया, जिसके तदुपरांत टीजी स्टीम लेकर विद्युत उत्पादन के लिए पूर्णतः तैयार है। विद्युत उत्पादन शुरू होने पर परियोजना प्रति वर्ष लगभग 9264 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पन्न करेगी जिससे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं राजस्थान राज्य लाभान्वित होंगे। परियोजना हेतु जल, कोयला एवं पावर निकासी प्रणाली पहले ही तैयार की जा चुकी है । परियोजना की Unit #1 का ग्रिड से synchronization फरवरी 24 में किया जाना प्रस्तावित है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के अवसर पर श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) ने सराहना करते हुए कहा कि यह खुर्जा टीम के दृढ़ संकल्प और प्रयासों की बदौलत ही संभव हो पाया है। इस अवसर पर श्री एम. के. अस्थाना (मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी), श्री नवीन सक्सेना (ED पीएसएनआर-बीएचईएल) एवं टीएचडीसी, एनटीपीसी, तथा बीएचईएल के अधिकारीगण मौजूद रहे।