हाल ही में वीपीएचईपी-पीपलकोटी में महाप्रबंधक (सिविल एवं एचएम) पद पर कार्यरत श्री अजय वर्मा को टीएचडीसीआईएल के शीर्ष नेतृत्व ने मुख्य महाप्रबंधक की ज़िम्मेदारी देने के साथ वीपीएचईपी का परियोजना प्रमुख नियुक्त किया है। श्री वर्मा ने परियोजना प्रमुखका कार्यभार सम्भाल लिया है। इसी के साथ दिनांक 07/11/2023 को परियोजना के सभी विभागाध्यक्षों एवं ऑफिसर क्लब, टीएचडीसीआईएल, पीपलकोटी के पदाधिकारियों ने श्री वर्मा को पुष्प गुच्छ देकर उनका कार्यालय में स्वागत किया और शुभकामनाएँ दिये। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने सभीविभागाध्यक्षोंसे एक टीम की तरह मिशन मोड में कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो विश्वास हम पर जताया है उसपर खरा उतरना है। हमारे अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित समय-सीमा के भीतर परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करना है। इस मिशन को पूरा करने क्रम में जो भी कठिनाइयाँ या चुनौतियाँ आयेंगी उसका हम पूरे तत्परता एवं आपसी सहयोग से सामना करेंगे और आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर श्री के०पी० सिंह (अ०मा०प्र० – टीबीएम & पॉवर हाउस), श्री जे०एस० बिस्ट (अ०मा०प्र० –यां० एवं प्र०), श्री एस०के० आर्या (अ०मा०प्र०– वि०सं० एवं सु०), श्री एस०बी० प्रसाद (उ०मा०प्र० -मा०सं० एवं प्रा०), श्री पी०एस० रावत (उ०मा०प्र० –बांध), आर०एस० पवाँर (उ०मा०प्र०– नि०), श्री ए०के० दुग्गल ( उ०मा०प्र० -वि०सं० एवं सु०), आदि अधिकारी उपस्थित थे। ऑफिसर क्लब के तरफ़ से श्री एस०पी० डोभाल (महासचिव), श्री वाईएस चौहान (Event Chair) श्री मनीष भादू (कोषाध्यक्ष), आदि उपस्थित थे।