केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा हर वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन वाले सप्ताह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन करता है। इस वर्ष आयोग ने 30 अक्तूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 मनाने का निर्णय लिया है। आयोग के दिशानिर्देशा अनुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 की प्रस्तावना के रूप में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के वीपीएचईपी परियोजना, पीपलकोटी में Preventive Vigilance Measure के तौर पर विभिन्न विंदुओं पर ध्यानाकर्षित करने हेतु तीन महीने का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत परियोजना परिसर में पोस्टर व् बैनर प्रदर्शित करके अधिकारियों, कर्मचारियों, परियोजना के अंतर्गत कार्यरत एजेंसियों के प्रतिनिधियों/ ठेकेदारों और परियोजना क्षेत्र के ग्रामीणों को जनहित प्रकटीकरण तथा सूचना प्रदाता संरक्षण (PIDPI) के प्रावधानों प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ पीपलकोटी के ग्रामीण क्षेत्रो में आम लोगों में सतर्कता व् PIDPI के प्रति सजगता के लिए सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) कमल नौटियाल, उपप्रबंधक (सतर्कता) कुवर आकाश और उपप्रबंधक (सा. एवं पर्या.) राजेन्द्र सरियाल की उपस्थिति में प्रेम नगर (हाट) गाँव की श्रीमती सुमति देवी, श्रीमती बिन्दी देवी, श्रीमती लीला देवी, श्रीमती विजया देवी, श्रीमती धूमा देवी, श्रीमती यशोदा देवी सहित 25 ग्रामीणों ने भाग लिया। उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) ने गाँव वासियों को PIDPI संकल्प, 2004 के मुख्य प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) ने यह भी बताया कि PIDPI शिकायतें कैसे दर्ज की जाती है एवं उनकी शंकाओं का कैसे समाधान किया जाता है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में परियोजना क्षेत्र में कार्यरत ठेकेदारों के लिए उप महाप्रबंधक (मा० सं० एवं प्रशा०), वी०पी०एच०ई०पी०,पीपलकोटी में श्री एस.बी. प्रसाद के नेतृत्व में जनहित प्रकटीकरण और सूचना प्रदाता संरक्षण संकल्प, 2004 पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ठेकेदार, सप्लायर एवम् अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम पूरी तरह से उद्देश्यपूर्ण रहा।