दिनांक: 04.08.2022 – कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश – टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट कार्यालय ऋषिकश में 12 जुलाई 2022 से 15 अगस्त 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में 04 अगस्त, 2022 को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री जे.बेहेरा, निदेशक(वित्त), श्री वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक(मा.सं. एवं प्रशा.) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया जिसमें कविगणों की ओर से सुश्री कविता तिवारी एवं श्री अनिल अग्रवंशी ने योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री पंकज कुमार शर्मा, वरि.हिंदी अधिकारी ने कविगणों का परिचय कराने हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित किया । इस अवसर पर कविगणों का स्वागत शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया । कविगणों की ओर से मंच संचालन मध्य प्रदेश से आए कवि श्री राधाकांत पांडेय ने किया । कवि सम्मेलन के शुभारंभ पर लखनऊ से आई कवयित्री सुश्री कविता तिवारी ने अपने अलग अंदाज में सरस्वती वंदना करते हुए विद्या और बुद्धि की प्रदाता देवी मां सरस्वती का आह्वान किया। कवि सम्‍मेलन में देश के विभिन्‍न भागों से कवियों को आमंत्रित किया गया था। सर्वप्रथम मुंबई से आए श्री रोहित शर्मा ने अपने हास्य रस से लबरेज काव्य पाठ से श्रोताओं को गुदगुदाते हुए कवि सम्मेलन की खूबसूरत शुरूआत की । फरीदाबाद से आए कवि उपेन्द्र पांडेय ने अपनी ओजपूर्ण रचनाओं से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। काशीपुर से आई श्रीमती ऋचा पाठक ने श्रृंगार एवं वात्सल्य से भरपूर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। दिल्ली से आए कवि श्री अनिल अग्रवंशी ने हास्य व्यंग्य की प्रस्तुतियों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। अपनी ओजपूर्ण रचनाओं के लिए कवयित्री सुश्री कविता तिवारी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को प्ररित एवं प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कारपोरेट कार्यालय के विभागों एवं अनुभागों के प्रमुखों के साथ–साथ बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी सपरिवार उपस्थित थे।