टीएचडीसी इंडिया लि. भागीरथी पुरम में सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग की ओर से दिनांक 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया | श्री यू. के. सक्सेना, कार्यपालक निदेशक, टिहरी बांध परियोजना ने कर्मचारियों को संबोधित कर कहा कि वर्तमान समय में औद्योगिक क्रांति के साथ-साथ मानव जाति द्वारा छोटे-छोटे निजी स्वार्थों के लिए पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिस कारण प्रदूषण का लेबल दिन प्रतिदिन बढने के कारण नदियां एवं पानी के झरने सूखने के कगार पर है | ऐसी स्थिति में हम सब मिलकर पर्यावरण की क्षतिपूर्ति के लिए मन में संकल्प लेकर प्रयास जरूर करें और अन्य लोगों को भी जागरूक अवश्य करें | उन्होने कर्मचारियों से अपील की सभी लोग अपने घर के आस-पास पौध रोपण जरूर करें और जैसा कि प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर कोई न कोई थीम रखी जाती है, इस वर्ष 2022 की थीम “केवल एक पृथ्वी रखी गई है” | जिसका मतलब है, प्रकृति के साथ सद्भाव से रहना | उन्होने उपस्थित कर्मचरियों से थीम के अनुरूप प्रकृति की दी गई संपदा के साथ सद्भाव से व्यवहार करने की अपील की | इस अवसर पर उन्होने परियोजना के विभागाध्यक्षों को विभिन्न प्रजातियों के पौधे भेंट कर पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता बनाये रखने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूकता का संदेश देने की अपील की | श्री संदीप अग्रवाल, महाप्रबंधक, (नियोजन/ सामाजिक एवं पर्यावरण) ने कर्मचरियों को संबोधित कर बताया कि पर्यावरण दिवस के पश्चात मानसून के दौरान प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जाता आ रहा है और इस वर्ष भी पांच सौ से एक हजार की संख्या में पौधे रोपे जाने का लक्ष्य हमारा रहेगा |