टीएचडीसीआईएल-के  एसटीपीपी खुर्जा परियोजना में दिनांक 23 मई से 27 मई 2022  तक वार्षिक सुझाव मेला-2022 का आयोजन किया गया। केएसटीपीपी खुर्जा परियोजना के महाप्रबंधक श्री कुमार शरद ने दिनांक 27 मई 2022 को सुझाव मेला-2022 के  समापन के अवसर पर कहा कि टीएचडीसीआईएल की प्रगति सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है और इसके लिए हम सभी को इस सुझाव मेला में अपने महत्वपूर्ण सुझाव देकर संस्था की उन्नति में योगदान देना चाहिए। श्री कुमार शरद ने सुझाव मेला में सहभागिता दिखाते हुए एचआरएमएस के माध्यम से ऑनलाइन सुझाव दिया। सुझाव मेला-2022 में खुर्जा परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ऑनलाइन सुझाव देकर संस्थान की प्रगति में भागीदारी की। उद्घाटन समारोह में कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया गया।

khurja1n.jpg , Mela1.jpg , Mela3.jpg , SugestionKstp.jpg