सेवा-टीचडीसी के द्वारा सीमा डेन्टल कालेज एंव अस्पताल ऋषिकेश के सहयोग से चम्बा ब्लाक के नागणी में दि. 04.10.2021 से 06.10.2021 तक तीन दिवसीय दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया, शिविर में 455 मरीजो के दांतो की जांच की गयी, जिसमें 231 महिला और 224 पुरूष थे शिविर में 20 लोगो के दांतो के सेट बनाकर लगाये गये, 167 लोगो के खराव हो गये दांतो को हटाया गया, 71 लोगो की दांतो की सफाई एवं 150 लोगो की दांतो की फिलिग की गई, डा. हिमांशु आर्यन निदेशक सीमा डेन्टल कालेज, डा. अमित अग्रवाल, डा. अवनीश, डा. बरूण कुमार, डा. राहुल गांधी, डा. विवेक सिंह, डा. अभिषेक, डा. अर्चना पवांर, डा, नेहा शेरावत द्वारा अपनी सेवाये प्रदान की गई। शिविर में जड़धार गांव, नागणी, भाटूसैण, पटूड़ी, लवाधार, विड़कोट, नांरगी, ठेलारी, बसाल, पलास, इडवाल गांव, स्यूल गांव से दांतो के इलाज के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण आये। शिविर में दांतो की चिकित्सा के अलावा जो लोग गम्भीर दांतो की बीमारी से ग्रस्त है, उन्हें निशुल्क इलाज हेतु सीमा डेन्टल कालेज में बुलाया गया है, इसके साथ-2 शिविर में आये लोगो को स्वच्छता और बीमारियों से बचाव के प्रति के प्रति जागरूक किया। जिन लोगो को नये दांत सेट शिविर में बनाये गये उन्हें शिविर के अन्तिम दिन माननीय विद्यायक डा. धन सिंह नेगी जी की उपस्थिति में दांतो के सेट वितरित किये गये, माननीय विद्यायक ने टीएचडीसीइ.लि. के द्वारा आम जनता की सेवा के चलाया जा रहे अभियान की बहुत प्रशंसा की और आगे भी इस तरह के सहयोग के लिए अनुरोध किया है। तीन दिवसीय इस शिविर सीएसआर टिहरी से ए.के. बर्मा, (वरि. प्रबन्धक सीएसआर) आर.एस. गुसाई (उप प्रबन्धक) सीएसआर, (उप प्रबन्धक ज.स.) यतबीर सिंह चौहान द्वारा इस शिविर को सफल बनाने के लिए पूरी व्यवस्थाओ की देखरेख की, कार्यक्रम में थाना प्रभारी चम्बा पंकज देवरानी, बीज वचाओ अन्दोलन के प्रेणता विजय जड़धारी, नागणी पुलिस चौकी के प्रभारी प्रदीप रावत, सामाजिक कार्यकर्ता डी. पैन्यूली, ग्राम प्रधान भाटूसौण धूरत सिंह एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्तिओं ने शिविर में अपनी उपस्थिति दी। नागणी में पहला दन्त चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन हो गया, इसी श्रखला के 07 अन्य कैंप टिहरी जनपद के अलग-2 विकास खंडो में निकट भविष्य में आयोजित किये जाने है।