विश्व जल दिवस 2024 के उपलक्ष्य पर, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) परियोजना के जनसंपर्क विभाग ने परियोजना प्रभावित गांवों में स्थित स्कूलों और डी-हब केंद्रों में जागरूकता सत्र आयोजित किए। वीपीएचईपी के , मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में, इस पहल में श्री अविनाश कुमार (कार्यपालक प्रशिक्षु, जनसंपर्क) और सुश्री शैफाली राय (अधिकारी, समाज कार्य) की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने THDCIL का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रों के साथ जुड़कर, उन्होंने जल संरक्षण और वीपीएचईपी जैसी रन-ऑफ-द-रिवर जलविद्युत परियोजनाओं के लाभों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। सत्रों में प्रस्तुतिकरण, प्रश्नोत्तरी और सार्थक चर्चाएं शामिल थीं। छात्रों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। राजकीय इंटर कॉलेज, गडोरा, चमोली, राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय, बेमरु, दशोली, और देव भूमि कंप्यूटर एवं सी.एस.सी. केंद्र, मयापुर के लगभग 160 छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्रस्तुतिकरणों में पारंपरिक जलविद्युत परियोजनाओं और वीपीएचईपी जैसी रन-ऑफ-द-रिवर परियोजनाओं के बीच के अंतरों पर विस्तार से बताया गया तथा उसके पर्यावरणीय और सामाजिक लाभों को रेखांकित किया। विद्यालयों और प्रशिक्षण केंद्रों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने THDCIL की पहल की सराहना की। उन्होंने परियोजना की तकनीक और जल संरक्षण प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने में ऐसे कार्यक्रमों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा ये छात्र अपने परिवार एवं समुदायों के भीतर सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं।