टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के विष्णुगाड पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना, चमोली जिले के परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के राजकीय प्राथमिक एवं उच्य प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर वितरण कार्य शुरू किया है। 444 मेगावाट की निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजना ने परियोजना की पर्यावरण मंजूरी शर्त के अनुपालन के रूप में स्कूलों को आधुनिक तकनीक से लेस करने हेतु बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया। वीपीएचईपी के परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा ने कॉर्पोरेट पर्यावरण जिम्मेदारी के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बटुला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दुर्गापुर में कंप्यूटर का वितरण कर अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक (सामाजिक, पर्यावरण एवं यांत्रिक) श्री जे. एस. बिष्ट, श्री बी. पी. कपटियाल (वरिष्ठ प्रबंधक, सामाजिक), श्री. नरेंद्र सिंह चौहान (अधिकारी पर्यावरण), श्री. धीरज अधिकारी (अभियंता पर्यावरण), श्री. सौरव चौहान (इंजीनियर एनवी.), मिस शैफाली राय (ऑफिसर सोशल), श्री. शर्मेंद्र (जेई पर्यावरण), श्री देवेन्द्र बुटोला (जेई यूपीएनएल), श्री. मुकेश कुमार (सहायक) एवं विद्यालयों के शिक्षक, छात्र एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे। कंप्यूटर वितरण अभियान के दौरान युवाओं एवं छात्रों के आँखों में उत्साह एवं ख़ुशी देखने लायक थी. वीपीएचईपी ने प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों में 16 कंप्यूटर वितरित करके वितरण अभियान के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किया।