खुर्जा उच्च ताप विद्युत परियोजना के सीएसआर विभाग एवं मंजरी लेडीज क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21.05.2024 एवं 22.05.2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय, रसूलपुर; संयुक्त स्कूल, ऊँचागाँव एवं सतनामी कन्या विद्यापीठ, रुकनपुर में सैनिटरी पैड्स का वितरण किया गया। रसूलपुर में कुल 161, ऊँचागाँव में कुल 295 एवं रुकनपुर में कुल 204 छात्राओं के बीच पैड्स का वितरण किया गया| मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के लिए स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान सैनिटरी पैड का प्रयोग उन्हें कई गंभीर बीमारियों एवं संक्रमण से बचाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के बीच मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी पैड्स के प्रयोग के प्रति जागरूकता फैलाना था। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम टीएचडीसी के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया| मंजरी लेडीज़ क्लब अध्यक्षा श्रीमती बिनिता शरद एवं क्लब के अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर विभाग के अधिकारियों ने अपना भरपूर योगदान दिया|

1 , 2 , 3 , 4 , 5