खुर्ज़ा परियोजना में काम कर रहे कामगारों एवं श्रमिकों के लिए BOCW(Building and Other Construction Workers Act) के अंतर्गत पंजीकरण का कार्य THDC के सौजन्य से चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। यह कार्य L&T परिसर में शिविर लगाकर पूरा किया जा रहा है। निर्माण क्षेत्र में लगे कामगारों को सरकार की कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए बीओसीडब्ल्यू अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकरण कराना अत्यंत आवश्यक है। पंजीकरण के पश्चात ही कामगारों को नियमित अवकाश, जीवन बीमा, बच्चों एवं उनके परिवार को शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। टीएचडीसी बीओसीडब्ल्यू पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न कल्याण सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए बुलंदशहर के श्रम विभाग के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहा है। बुलंदशहर के कार्यवाहक श्रम आयुक्त ने इस कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। पंजीकरण के शुरुआत के अवसर पर श्री अमरेन्द्र विश्वकर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन, टीएचडीसी) एवं श्री संजय दुबे (मानव संसाधन प्रमुख, L&T) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। परियोजना प्रमुख श्री कुमार शरद ने इसे श्रमिकों के हित में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया।