4 जनवरी 2023, खुर्ज़ा: टीएचडीसीआईएल, एसटीपीपी, खुर्जा परियोजना के माध्यम से दिनांक 21-12-2023 को सतनामी कन्या विद्यापीठ, रुकनपुर में ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य आरंभ किया गया। इस कार्य हेतु सेवा-टीएचडीसी कुल 57.84 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है। सतनामी कन्या विद्यापीठ के द्वारा इस इलाक़े की लगभग 250 कन्याओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस कॉलेज में खुर्जा उच्च तापीय विद्युत परियोजना से प्रभावित 09 गाँवों की छात्राएँ अध्ययन करती हैं। सतनामी कन्या विद्यापीठ, रुकनपुर की प्रबन्ध समिति एवं स्थानीय ग्राम प्रधानों के द्वारा सतनामी शोध-संवर्द्धन हेतु राष्ट्रीय सम्मेलन, शोधपरक संगोष्टीयों एवं उच्च शैक्षिक गतिविधियों के आयोजनार्थ विद्यापीठ में एक ब्रहद ऑडीटोरियम निर्माण के लिए मांग पत्र टीएचडीसी, मुख्य महाप्रबंधक (खुर्जा परियोजना) को प्रस्तुत किया गया था। इस संबंध में प्रबन्ध समिति के ऑडीटोरियम निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने व भविष्य में निर्माण के पश्चात ऑडीटोरियम के रख-रखाव की प्रतिबद्धता का प्रस्ताव 22-12-2019 भी संलग्न किया गया था। टीएचडीसीआईएल कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना प्रबंधन द्वारा परियोजना से प्रभावित ग्रामों के प्रभावित परिवारों हेतु शैक्षिक विकास के लिए उक्त मांग पत्र सकारात्मक निर्णय लेकर ऑडिटोरियम के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। ऑडिटोरियम के निर्माण होने से छात्राओं को शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिलेगा। भूमि पूजन एवं कार्य शुभआरंभ होने के अवसर पर रुकनपुर के ग्राम प्रधान श्री हरी विकास शर्मा, ऊँचा गाँव की ग्राम प्रधान श्रीमती नीतू शर्मा, दशहरा की ग्राम प्रधान श्रीमती चंचल देवी, विद्यापीठ के व्यवस्थापक श्री देवेश कुमार, श्री कुलदीप थपलियाल, वरिष्ठ अधिकारी(सीएसआर) एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

1_8 , 2_8 , 3_1