टीएचडीसी-खुर्जा उच्च तापीय विद्युत परियोजना में दिनांक 05.08.2023 को श्री सी.पी. सिंह, जिलाधिकारी, बुलंदशहर एवं श्री श्लोक कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर द्वारा खुर्जा उच्च तापीय विद्युत परियोजना का दौरा किया गया I श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को प्लान्टर भेंट कर स्वागत किया गया I तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय के सभागार कक्ष में परियोजना प्रमुख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं परियोजना निर्माण में लगी समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक ली गई I बैठक की शुरुआत करते हुए श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को परियोजना के विकास कार्यों से अवगत कराया एवं भारत सरकार व प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाने हेतु प्रयासरत है I तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह परियोजना भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी परियोजना है तथा परियोजना एवं उससे जुड़े जान-माल की सुरक्षा के लिए बुलंदशहर-खुर्जा शासन-प्रशासन हर तरह से वचनबद्ध है I परियोजना निर्माण में संलग्न कार्यदायी संस्थाओं ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के सम्मुख निर्माण कार्यों से सम्बन्धित शिकायत एवं समस्याएं रखी जैसे असमाजिक तत्वों द्वारा निर्माण कार्य में दखलंदाजी, नाजायज मांग, निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न करना इत्यादि I इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यदायी संस्थाओं को आश्वासन व विश्वास दिलाया कि वे अपने कार्य क्षेत्रों में निर्भीक होकर बिना किसी दवाव के कार्य करें और फिर भी यदि कोई असमाजिक तत्व निर्माण कार्य में अवरोध उत्त्पन्न करता है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को तुरंत करें I इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एस.एच.ओ. खुर्जा एवं एस.डी.एम. खुर्जा को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं की शिकायतों पर अविलम्ब कार्यावाही करें I इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परियोजना के मुख्य गेट तथा परियोजना अधिकृत बाहरी कार्यस्थल क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया I अंत में दौरे का समापन करते हुए श्री कुमार शरद, कार्यपालक (निदेशक-परियोजना) द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया I टीएचडीसी एवं शासन-प्रशासन की ओर से इस प्रकार की यह पहली गतिविधि थी, जिससे परियोजना में कार्यरत समस्त कार्यदायी संस्थाओं का मनोबल बढ़ा है और इससे परियोजना को समयवद्ध पूर्ण करने में एक नई दिशा मिली है I सक्षम अधिकारी के अनुमोदन उपरान्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के खुर्जा परियोजना दौरे की रिपोर्ट एवं छायाचित्र गंगावतरण, THDC Web page एवं फेसबुक के लिए सन्दर्भ हेतु संलग्न हैं I