टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के खुर्जा उच्च तापीय विद्युत परियोजना में 26जनवरी 2022 को कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए भारत का 73वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री अमरेन्द्र विश्वकर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक(मानव संसाधन एवं प्रशासन) ने पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुमार शरद, महाप्रबंधक(परियोजना) एवं श्रीमती बिनीता शरद का स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराए जाने के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्यों ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज को नमन किया। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य सभागार में पहुंचे जहां कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में गणतंत्र दिवस समारोह का सीधा प्रसारण किया जा रहा था। सीधे प्रसारण के माध्यम से परियोजना परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का संदेश सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर के विश्नोई ने अपने संदेश में संस्थान के बहुव्यापी प्रगति को लेकर उत्साहवर्धन किया। तदोपरांत मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (परियोजना) ने केएसटीपीपी खुर्जा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र के इस अवसर पर मैं आप सभी से आशा करता हूं कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने सामर्थ्य एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए परियोजना के निर्माण कार्य को सफल बनाकर देश की प्रगति में अपनी भागीदारी सिद्ध करेंगे। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी 2022 को आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी एवं रस्साकसी प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि महाप्रबंधक(परियोजना) श्री कुमार शरद एवं श्रीमती बिनीता शरद द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद मिष्ठान वितरण एवं जलपान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। | टीएचडीसीआईएल-केएसटीपीपी खुर्जा परियोजना परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (परियोजना) श्री कुमार शरद गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ एवं  केएसटीपीपी परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुमार शरद, महाप्रबंधक(परियोजना) केएसटीपीपी खुर्जा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित  किया |