दिनांक 25.10.18 को उत्तराखण्ड की महामहिम राज्यपाल महोदया श्रीमती बेबीरानी मौर्य टिहरी पहुंची। टीएचडीसी आई0एल0 अतिथि गृह पहुंचने पर टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकि) श्री एच0एल0 अरोडा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक (पी0एस0पी0) श्री के0पी0 सिंह, महाप्रबन्धक (ओ0एण्डएम0) श्री संजीव आर, महाप्रबन्धक (स्टेज प्रथम) श्री यु0के0 ठाकुर, महाप्रबन्धक (पी0एस0पी0) ई0एम0एच0एम0, विद्युत श्री एस0एस0 पवांर अपर महाप्रबन्धक (का0एवंप्रशा0) श्री वीर सिंह उपस्थित थे। तत्पचात महामहिम महोदया राजकीय बालिका इन्टर कालजे , नई टिहरी पहुंची जहां पर उनके द्वारा स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गये विभिन्न प्रकार के माडलों का अवलोकन किया गया साथ ही बालिका इण्टर कालेज में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गये थे जिनका निरीक्षण महामहिम द्वारा किया गया एवं जिला अस्पताल बौराडी में टेली मेडिसिन सेवा की भी जानकारी ली। तत्पचात महामहिम द्वारा नाव से टिहरी बांध की झील का निरीक्षण एवं झील में पर्यटन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की गयी एवं पर्यटन को बड़ावा देने के लिए सम्बन्धित को अपने सुझाव दिए। झील का निरीक्षण करने के पश्चात महामहिम द्वारा अतिथिगृह के सभागार में जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक ली और उनके विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।

GOVRNRWELMCOM.jpg , ukGovrnrMeet.jpg , UkGovrnrVISITBOT.jpg , uKgovrnStepDownBoat.jpg