कॉरपोरेट कार्यालय के परिपत्र संख्या 434, दिनांक 19.03.2024 के दिशा निर्देशों के अनुपालन में एसटीपीपी, खुर्ज़ा में दो दिवसीय 10 किलोमीटर मैराथन वॉक 3.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन दिनांक 30 मार्च 2024 को कार्यपालकों एवं दूसरे दिन दिनांक 31 मार्च 2024 को कनिष्ठ अभियंता, सुपरवाईजर, कर्मचारी, FTB आदि कर्मियों हेतु मैराथन 3.0 का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। दिनांक 30 मार्च 2024 को प्रात: पंजीकरण के पश्चात कार्यपालक निदेशक श्री कुमार शरद ने हरी झंडी दिखा कर वीआईपी गेस्ट हाउस से मैराथन का प्रारंभ किया गया। इसमें कुल 94 अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में दिनांक 31.03.2024 को समस्त सुपरवाईजर, कनिष्ठ अभियंता, कर्मचारी एवं FTB आदि कर्मियों के लिए मैराथन शुरू की गयी जिसमें कुल 91 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया| केएसटीपीपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए टीएचडीसी प्रबंधन को ऐसे आयोजनों के लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि टीएचडीसी की सभी परियोजनाओं में 30-31 मार्च को मैराथन 3.0 का आयोजन किया गया है। परियोजना प्रमुख श्री कुमार शरद ने इसे एक बेहतरीन पहल बताया जिससे कि परियोजना में कार्यरत लोगों की फ़िटनेस को बढ़ावा दिया जा सकेगा। इस दो दिवसीय मैराथन 3.0 कार्यक्रम में कॉरपोरेट कार्यालय से आए श्री आनंद अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।