कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में हिंदी दिवस समारोह धूमधान से आयोजित किया गया । इस अवसर पर 14 से 28 सितंबर, 2021 तक आयोजित किए जाने वाले हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया । समारोह में विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (आर एंड डी), श्री अतुल कपूर एवं महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास), श्री प्रवीण सक्सेना के साथ-साथ उप महाप्रबंधक (मा.सं.-स्थापना/हिंदी), श्री ईश्वर दत्त तिग्गा एवं उप महाप्रबंधक (मा.सं.-नीति/केंद्रीय संचार), डॉ.ए.एन.त्रिपाठी तथा कारपोरेट कार्यालय के अनेक वरि. अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (मा.सं.-स्थापना/हिंदी) ने पुस्तक एवं पुष्प भेंट कर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरि.हिंदी अधिकारी, श्री पंकज कुमार शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । समारोह में माननीय केंद्रीय सहकारिता एवं गृहमंत्री, श्री अमित शाह, निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री राजीव विश्नोई की हिंदी दिवस के अवसर पर जारी अपील सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पढ़कर सुनाई गई तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जारी राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई गई । हिंदी दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें 16 कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की । कोविड-19 प्रोटोकोल के दृष्टिगत सुरक्षा की दृष्टि से एक ही स्थान पर कर्मचारियों को एकत्र न करते हुए कारपोरेट कार्यालय के विभागों/अनुभागों में विभागाध्यक्षों/अनुभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों में कर्मचारियों को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की अपील पढ़कर सुनाई गई और राजभाषा प्रतिज्ञा कराई । कारपोरेट कार्यालय के कार्यक्रम के अनुसार ही टिहरी, कोटेश्वर, वीपीएचईपी पीपलकोटी, एनसीआर कार्यालय कौशांबी, खुर्जा एसटीपीपी, खुर्जा, अमेलिया कोल माइन, ढुकुवां परियोजना, झांसी आदि कार्यालयों में भी हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

hindiweak21a.png , hindiweak21b.png , hindiweakc.jpg , hindiweakd.jpg , hindiweakf.jpg , Promo-Collage.jpg