टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) श्री भूपेन्द्र गुप्ता विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्धुत परियोजना (वी.पी.एच.ई.पी.) के दो दिवसीय धरातलीय निरीक्षण के लिए दिनांक 29.10.2023 को पीपलकोटी पहुँचें। यह पिछले दो महीने में उनका दूसरा वी.पी.एच.ई.पी का निरीक्षण दौरा है। परियोजना परिसर अलकनंदा पुरम में आगमन के पश्चात श्री गुप्ता द्वारा परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठकें की और डैम साईट, पॉवर हाउस और टीबीएम का दौरा करके काम के प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान विशेष कार्याधिकारी (परियोजना) श्री आर. एन. सिंह और श्री अजय वर्मा (महा-प्रबंधक) ने निदेशक महोदय को परियोजना के वस्तुस्थिति की जानकारी दी। निदेशक महोदय के साथ कॉर्पोरेट कार्यालय ऋषिकेश से श्री अतुल जैन (ईडी-तकनीकी), के०के० सिंघल (मुख्य महाप्रबंधक, एमपीएस), यू०डी० डंगवाल (अ०महा० - परिकल्प), आदि अधिकारी भी पीपलकोटी पहुँचें हैं। इस यात्रा के दौरान, निदेशक (तकनीकी) ने Surge Shaft excavation के लिए पूजा अर्चना की। ज्ञात हो कि निदेशक तकनीकी ने पिछले महीने दिनांक 06.09.2023 को पहली बार परियोजना का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया और परियोजना के अधिकारियों को काम में तेज़ी लाने का निर्देश दिया था ताकि विद्युत मंत्रालय और निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा तय समय सीमा पर कार्य संपन्न हो। अपने वर्तमान दौरे में श्री गुप्ता ने कार्य के गति और प्रगति पर अपनी संतुष्टि जताई।

2ac6689e-301f-49fb-a1c0-3a3d59958288.jpg , 9edd0e96-4cb7-4a15-8e50-e824c62d7f2b.jpg , 21ab620c-39d9-4344-9b50-139b977042ab.jpg , ada68774-79ab-45c5-8943-7324ec7a7f62.jpg , b7fe556f-9624-4a11-87ca-99c49b205bb9.jpg , c9d53cb3-34a3-4e83-85f1-cf075f91e752.jpg