टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड कोटेश्वर में 76वें स्वतंत्रता दिवस कर्यक्रम को कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ मनाया गया | श्री ए.के. घिल्डियाल महाप्रबंधक (परियोजना) ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया एवं सलामी ली | टीएचडीसी के समस्त कर्मचारियों को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राजीव विश्नोई ने ऑन लाईन लाईव स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी एवं कारपोरेशन की प्रगति एवं उपलब्धियों के बारे में ऑन लाईन लाईव कर्मचारियों को बताया | श्री ए.के. घिल्डियाल महाप्रबंधक (परियोजना) ने कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन पर 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्रत हुआ था जिसकी 75वीं वर्षगांठ हम आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं | आज के दिन हम सबका यह कर्तव्य है कि इस पावन बेला पर उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही उन कुशल राजनीतिज्ञों, विधि-वेत्ताओं, समाज सेवकों तथा बुद्धिजीवियों को याद कर नमन करें जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के साथ ही भारत का संविधान बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है | इस लिए हम सबका यह नैतिक दायित्व है, कि इन वीरों के आजादी के सपनों को साकार करते हुए संकल्प लेकर अपना कार्य ईमानदारी से करते रहें,यही उन महान सपूतों के लिए सच्ची श्रद्धांजली होगी | उन्होंने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड इस बात के लिए कृतसंकल्प है कि उर्जा क्षेत्र के विकास के साथ ही प्रदेश और देश को सामाजिक,आर्थिक समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है | इसी क्रम में कोटेश्वर विद्युत परियोजना भी अपना योगदान निरंतर दे रही है | कार्यक्रम में ओमकारा नंद सरस्वती पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सामाजिक बुराईयों को समाप्त करने हेतु शानदार प्रस्तुतियां दी गयी |महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ एवं ग्रामीण युवाओं व सी.आई.एस.एफ. के जवानों के बीच रस्सा –कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सी.आई.एस.एफ. विजेता रही I श्री ए. के. घिल्डियाल महाप्रबंधक (परियोजना) ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यकर्म में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को एवं खेल प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया | उन्होंने कर्मचारियों से यह अपील करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार कोविड-19 नियमों का पालन करते रहें और हम सबके ऊपर इस प्रकार की महामारी के चलते उर्जा उत्पादन की अत्यधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है हम सब जैसे अभी तक सुरक्षा के साथ-साथ अपने काम को मुकाम तक पहुंचा रहे हैं इसी प्रकार आगे भी अपना लक्ष्य बना कर काम करते रहें |

15AugKotA , 15AudKotB , 15AugKotC