ऋषिकेश-28.09.2021, टीएचडीसी इंडिया लि. के कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में 14 से 28 सितंबर, 2021 तक हिंदी पखवाड़ा धूमधाम से मनाया गया। पखवाड़ा के दौरान कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हिंदी पखवाड़ा 14 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह के साथ प्रारंभ हुआ एवं इसका समापन 28 सितंबर को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में पुरस्कारों की घोषणा के साथ किया गया। बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशासन) श्री वीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में कारपोरेट कार्यालय के सभी विभागों एवं अनुभागों के प्रमुख, हिंदी नोडल अधिकारी एवं विजेता कर्मचारियों ने कार्यक्रम में ऑनलाइन भाग लिया। संचालन कक्ष में महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा.), श्री वीर सिंह, उप महाप्रबंधक(मा.सं.-स्थापना), श्री ईश्वर दत्त तिग्गा, उप महाप्रबंधक(वित्त एवं लेखा) श्री एन.के.भट्टाचार्य सहित हिंदी अनुभाग, मा.सं.-स्थापना एवं वित्त एवं लेखा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कर रहे बरि हिंदी अधिकारी, श्री पंकज कुमार शर्मा ने पूरे कार्यक्रम के बारे में मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित कर्मचारियों को अवगत कराया। हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित हुई हिंदी निबंध प्रतियोगिता में श्री हरीश चन्द्र उपाध्याय, वरि प्रबंधक, नोटिंग ड्राफ्टिंग में श्री राजीव जैन, वरि प्रबंधक, अनुवाद में श्री आशुतोष कुमार आनंद, वरि. प्रबंधक, कविता पाठ में श्री एस.के. चौहान, उप महाप्रबंधक एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में श्री जितेन्द्र जोशी, प्रबंधक - प्रथम रहे। अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग आयोजित की गई हिंदी ई-मेल प्रतियोगिता में श्री जी.एस.चौहान, वरि प्रबंधक एवं श्री खुशहाल सिंह राणा, उप अधिकारी (डी.ई.ओ.) प्रथम रहे। पखवाड़ा के दौरान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य संस्थानों के लिए राजभाषा हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सीबीआरआई, रुड़की के श्री अर्पण माहेश्वरी, सहा. अनुसंधान अधिकारी प्रथम रहे। इनके साथ ही विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत भी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने विभागाध्यक्षों की श्रेणी में श्री ईश्वर दत्त तिग्गा, उप महाप्रबंधक (कामिक-स्थापना), सर्वाधिक डिक्टेशन की श्रेणी में श्री वीरेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक (ओएमएस), मूल रूप से टिप्पणी लेखन में श्री शिव प्रसाद व्यास, अधिकारी (मा.सं.) एवं श्री जे.एल. भारती, वरिष्ठग जनसंपर्क अधिकारी प्रथम रहे। समारोह में उपस्थित महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा.), श्री वीर सिंह ने मा.सं.-स्थापना विभाग को अंतर विभागीय चल राजभाषा ट्राफी तथा वित्त एवं लेखा विभाग को उत्तरोत्तर प्रगतिगामी चल राजभाषा शील्ड प्रदान की। महा प्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशासन) श्री वीर सिंह ने अपने संबोधन में सभी विजेता कर्मचारियों को बधाई देते हुए सभी कर्मचारियों से अपना समस्त सरकारी कामकाज हिंदी में कर राजभाषा विभाग दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया ।