आज दिनांक 16-05-2024 को, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का विष्णुगाड पीपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (वीपीएचईपी) के ऊंचाई स्तर 1015.50 मीटर पर एमआईवी फ्लोर पर अर्थ मैट, इलेक्ट्रोड और पीसीसी के स्थापना के पश्चात, मशीन हॉल में यूनिट-1 के लिए क्रेन बीम कॉलम और राफ्ट के सुदृढीकरण कार्य की शुरुआत के साथ परियोजना अपने निर्माण के चरण में एक महतवपूर्ण मुकाम हासिल किया है|
मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री अजय वर्मा ने इस महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में श्री वर्मा के साथ वीपीएचईपी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिसमें श्री के.पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक (प्रभारी), टीबीएम एवं विद्युत गृह,  श्री अरुण कुमार (अपर महाप्रबंधक, विद्युत एवं संचार), श्री. एस.पी. धोभाल (उप-महाप्रबंधक, विद्युत गृह), श्री. आर.एस. मखलोगा (उप-महाप्रबंधक, एचएम), और श्री वी.डी. भट्ट (वरिष्ठ प्रबंधक, मा.सं. एवं प्रशा.) सामिल थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अजय वर्मा ने परियोजना के निर्माण कार्य में लगे समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को बधाई दिया. उन्होंने परियोजना के निर्माण में माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. विश्नोई के मार्गदर्शन एवं निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेन्द्र सिंह और निदेशक (तकनीकी) श्री भूपेन्द्र गुप्ता के सहयोग को रेखांकित करते हुए कहा कि वीपीएचईपी परियोजना हर मोर्चों पर निरंतर प्रगति कर रहा है. परियोजना को समय पर राष्ट्र को समर्पित करने के लिए यह गति बनाए रखने की जरुरत है. इसके लिए जरुरी है कि हम एक सभी पुरे लगन एवं मेहनत से परियोजना निर्माण में अपना सतत योगदान देते रहें|
मशीन हॉल में यूनिट-1 के लिए क्रेन बीम कॉलम और राफ्ट के सुदृढीकरण कार्य की शुरुआत, वीपीएचईपी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो परियोजना निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

1 , 2 , 3 , 4