Posted on: Mon, 02/05/2024 - 18:09 By: thdcadmin
श्री शैलेन्‍द्र सिंह
About the Profile

श्री शैलेन्‍द्र सिंह ने 06 जून, 2023 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व, आप विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के एसजेवीएनएल, मिनी रत्न अनुसूची 'ए' पीएसयू, के कारपोरेट कार्यालय, शिमला में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के पद पर आसीन थे और मानव संसाधन विभाग के प्रमुख का पदभार संभाल रहे थे। आपको, 01.06.2024 से टीएचडीसीआईएल के निदेशक (वित्त) पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।

आपने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला के प्रतिष्ठित सेंट एडवर्ड स्कूल से प्राप्‍त की। आपने गवर्नमेंट  कॉलेज, शिमला से अंग्रेजी(ऑनर्स) में स्नातक  किया। श्री सिंह ने 1989 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्‍नातकोत्‍तर डिग्री प्राप्‍त की।

आपने एसजेवीएनएल में वर्ष 1992 में कार्यपालक प्रशिक्षुओं के प्रथम बैच से अपने करियर की शुरूआत की। आपके पास मानव संसाधन के सभी क्षेत्रों में 31 से अधिक वर्षों का समृद्ध और विविधतायुक्‍त  अनुभव है। आपने कारपोरेट कार्यालय के साथ-साथ दो प्रमुख जल विद्युत केन्‍द्रों, 1500 मेगावाट के एनजेएचपीएस तथा 412 मेगावाट के आरएचपीएस में मानव संसाधन प्रमुख के रूप में कार्य किया  है। आपके पास एमिटी, न्यूयॉर्क (यूएसए) में आयोजित ग्लोबल बिजनेस लीडरशिप, रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, लंदन (यूके) में आयोजित मानव संसाधन कार्यों के आधुनिकीकरण तथा एएससीआई, हैदराबाद में आयोजित विभिन्न नेतृत्व और प्रबंधन कार्यक्रमों जैसे विभिन्न उन्नत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अनुभव है।

एसजेवीएनएल में अपने कार्यकाल के दौरान, आपने अनेक मानव संसाधन पहलों का कार्यान्‍वयन किया जिनमें पूरे संगठन में मा.सं. मॉड्यूल आधारित एसएपी का कार्यान्‍वयन, रणनीतिक हस्तक्षेप के रूप में संतुलित स्कोर कार्ड का कार्यान्वयन, विभिन्न एल एंड डी हस्‍तक्षेपों के माध्यम से पूरे संगठन के कर्मचारियों  का विकास करना और मीडिया आउटरीच को बढ़ावा देना शामिल है।

Designation
निदेशक (कार्मिक)
DIN No.
10191941
Choose Designation
Director