टीएचडीसीआईएल के वीपीएचईपी परियोजना की डिस्पेंसरी मे विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर दिनांक 14 जून 2024, को जिला अस्पताल गोपेश्वर के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री अजय वर्मा द्वारा किया गया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मानवता की सेवा के लिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है| इस पुनीत कार्य मे अधिक से अधिक कर्मियों से अपना योगदान दिया| इस शिविर मे 30 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया| सभी रक्तदाताओं को मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) द्वारा प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम मे अपर महाप्रवंधक (प्रभारी यांत्रिक/सा. एवं पर्या.), जे. एस. बिष्ट, अपर महाप्रबंधक (विद्धुत एवं संचार) अरुण कुमार, उपमहाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) ए. के. श्रीवास्तव, उपमहाप्रबंधक (नियोजन) श्री आकाशदीप, उपमहाप्रबंधक (हैड्रो मकैनिक) आर. एस. मखलोगा, वरि. प्रबंधक (मा. श. एवं प्रशा.) वी.डी.भट्ट, डिस्पेंसरी के चिकित्सक डा. शिखर यादव, के.औ.सु. बल के (डी.सी.) श्री विस्वनाथन आमूटी, उप प्रबंधक (मा. सं. एवं प्रशा.) वाई. एस. चौहान., उप प्रबंधक (मे.) डी. डी. मण्डल उपस्थित थे।

1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9