16 जुलाई 2024 को हरेला पर्व के अवसर पर टीएचडीसीआईएल के विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (444 MW) द्वारा परियोजना क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरेला पर्व के अंतर्गत परियोजना के पर्यावरण विभाग द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम दिनांक 16.07.2024 से 18.07.2024 तक चलाया गया जिसमें कुल 200 वृक्षों का रोपण किया गया।
वीपीएचईपी द्वारा 150 वृक्षों का रोपण तथा बद्रीनाथ वन प्रभाग कार्यालय द्वारा परियोजना के कार्यक्रम में अतिरिक्त 50 वृक्ष रोपण हेतु सहयोग प्रदान किया गया। वृक्षारोपण के कार्यक्रम का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक एवं श्री जितेंद्र सिंह बिष्ट, अपर महाप्रबंधक- प्रभारी (सामाजिक एवं पर्यावरण) द्वारा किया गया|
इसके साथ पर्यावरण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों क्रमश: श्री बी०पी०कपटियाल, वरि० प्रबंधक, श्री नरेंद्र सिंह चौहान, अधिकारी, श्री एम०एम०डोभाल, अधिकारी, श्री धीरज अधिकारी, अभियन्ता, श्री सौरभ चौहान, अभियन्ता, श्री देवेंद्र सिंह बुटोला, अधिकारी, श्री शर्मेंद्र कुमार, कनि०अभि०, श्री मुकेश कुमार सहायक एवं समस्त माली श्री हरि लाल, श्री विनोद कुमार, श्री मयंक, श्रीमती सत्येश्वरी देवी, श्रीमती रजनी देवी, श्रीमती संजू देवी, श्रीमती सरिता देवी तथा श्रीमती सुनीता देवी के द्वारा मक निस्तारण क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।

1 , 2 , 3 , 4 , 5