खुर्जा परियोजना में दिनांक 19.07.2024 को केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, भारत सरकार के श्री प्रवीन गुप्ता, सदस्य (थर्मल) एवं श्री राजेश कुमार, कंन्सलटेंट का दौरा हुआ। श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक, (परियोजना) ने श्री प्रवीन गुप्ता सहित प्रतिनिधिमण्डल का प्लान्टर एवं शाल भेंट कर स्वागत व हार्दिक आभार व्यक्त किया|
श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक, (परियोजना) ने श्री प्रवीन गुप्ता के साथ खुर्जा परियोजना के विभिन्न पैकेजों का स्थलीय निरीक्षण किया| इसके पश्चात श्री गुप्ता ने टीएचडीसी-खुर्जा परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कार्य-प्रगति का जायजा लिया|
कार्यपालक निदेशक महोदय ने श्री गुप्ता को अवगत कराया कि परियोजना की Unit-I के प्रमुख कार्य जैसे TG Barring Gear; Commissioning of Auxiliary Boiler & DM Water System; Boiler Light Up of Unit-1; Engine rolling from downside of Railway Siding; Testing of Wagon Tippler, Coal Crusher and side arm charger आदि के सफल परीक्षण सम्पन्न हो चुके हैं।
श्री गुप्ता ने भारत सरकार के पहले 100 दिन के ऐजेंडे के तहत परियोजना को पूरा करने के परिपेक्ष में खुर्जा परियोजना से जुड़ी समस्त कार्यदायी एजेंसीयों को पुरजोर प्रयास करने पर जोर दिया । दौरे के अंत में कार्यपालक निदेशक महोदय ने श्री विपिन गुप्ता एवं श्री राजेश कुमार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

1 , 2 , 3 , 4 , 5