सी.एस.आर. टी.एच.डी.सी. टिहरी के अंतर्गत आयोजित गतिविधियां

1. टिहरी एवं उत्तरकाशी जनपद के 04 राजकिय विद्यालयों में सोलर स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना ग्रामीण परिवेश में पढ़ रहे छात्र – छात्राएं टेक्नोलॉजी के इस युग में सुविधाएँ न मिलने के कारण कई पीछे रह जाते है I उनके मानसिक विकास में वृद्धि एवं सीखने-सिखाने की गुणवक्ता में सुधार कर शिक्षा को रोचक बनाने के लिए सेवा-टीएचडीसी की टिहरी इकाई के द्वारा शिक्षा विभाग की सहमति के आधार पर एक छोटा सा प्रयास किया गया I टीएचडीसी इं०लि० के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, के अंतर्गत सीएसआर मद से टिहरी के ग्रामीण क्षेत्रों के 03 विद्यालयों – राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सेलूर; राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफलोग; राजकीय जूनियर हाईस्कूल, पैन्दार्स क्वीली एवं उत्तरकाशी जिले के 01 विद्यालय- राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा, चिन्यालीसौड़ में सोलर स्मार्ट क्लास स्थापित किये गए I स्मार्ट क्लास आज के आधुनिक युग में शिक्षा देने या किसी भी विषय वस्तु को बड़े ही आसान ढंग से समझाने का एक स्मार्ट तरीका है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग कर जैसे कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, इंटरैक्टिव बोर्ड की सहायता से बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती हैं। सीएसआर टिहरी द्वारा स्थापित चारों स्मार्ट क्लासरूम को सोलर बैकअप भी दिया गया है जिससे बिजली न होने पर भी शिक्षा प्रदान करने में कोई रूकावट न आये I 2. सरस्वती शिशु मंदिर चम्बा एवं बौराडी में फर्नीचर सेट एवं खेल कूद सामग्री प्रदान किये गए सेवा-टीएचडीसी इकाई टिहरी के द्वारा टीएचडीसी इं०लि० के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, के अंतर्गत सुविधाए प्रदान कर शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु मा० विधायक टिहरी की संस्तुति के आधार पर सरस्वती शिशु मंदिर चम्बा में 30 फर्नीचर सेट एवं सरस्वती शिशु मंदिर, बौराडी में 70 फर्नीचर सेट प्रदान किये गए I विद्यालयों में फर्नीचर की कमी के कारण विद्यार्थिओं एवं शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था I छात्र- छात्राओं के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास में वृद्धि हेतु सीएसआर, टिहरी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर चम्बा में खेल-कूद की सामग्री एवं टी-शर्ट प्रदान की गयी I 3. सतत विकास एवं आजीविका संवर्धन कार्यक्रम सतत विकास एवं आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तहत कृषि एवं उद्यानिकी कार्यों को बढ़ावा एवं कृषकों की आय में बढ़ोतरी किये जाने के उद्देश्य से टिहरी बाँध प्रभावित प्रतापनगर ब्लॉक के उपली रमोली एवं भदूरा पट्टी के गांवों में सेवा-टीएचडीसी की टिहरी इकाई के द्वारा टीएचडीसी इं०लि० के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये गए जिनसे कृषकों की आय में वृद्धि हो रही हैI इन कार्यक्रमों के तहत शीतकालीन उत्तम प्रजाति के फलदार सेब, कीवी की पौध कृषकों को वितरित किए गये I उपली रमोली एवं भदूरा पट्टी के कुछ गांवों में वर्षा जल संरक्षण हेतु घरों में वर्षा जल संग्रहण टैंक बनाये गए I खेतों में सिचाई की व्यवस्था हेतु सिचाई टेंकों (होज़) का निर्माण भी किया गया जिससे खेतों को सिचाई हेतु जल संग्रह कर पानी मिल सके I उद्यानिकी /कृषि उत्पादों के बेहतर रख-रखाव हेतु विभिन्न कृषक समूहों को सोलर ड्राइर वितरित किये गए हैं I पहाड़ियों में पनचक्की से चलने वाले पारम्परिक घराट आधुनिकरण के कारण विलुप्त होने के कगार पर है I पारम्परिक घराटों के संरक्षण हेतु उन्हें पुनर्जीवित कर नवीनीकरण का कार्य किया गया जिससे ग्रामवासियों को घराटों से पिसा हुआ ज्यादा स्वादिष्ठ एवं पोष्टिक आटा मिल सके एवं कृषक को आय का साधन प्राप्त हो I 4. चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया सेवा-टीएचडीसी की टिहरी इकाई के द्वारा टीएचडीसी इं०लि० के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, के अंतर्गत 2 दंत एवं 2 नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया I 2 दंत चिकित्सा शिविर कंडीसौड, ब्लॉक - थौलधार एवं लम्बगांव, ब्लॉक – प्रतापनगर में में सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश के द्वारा लगाये गए जिनमे कुल 903 मरीजों के द्वारा उपचार कराया गया I शिविर में दांतों से जुडी सभी समस्याओं का मुफ्त में इलाज किया गया साथ में मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गयीं I शिविर में दांतों की बीमारी से पीड़ित मरीजों का सुव्यवस्थित ढंग से इलाज किया गया। 2 नेत्र चिकित्सा शिविर लम्बगांव, ब्लॉक – प्रतापनगर एवं कंडीसौड, ब्लॉक- थौलधार में निर्मल नेत्र चिकित्सालय, ऋषिकेश के द्वारा लगाये गए जिनमे कुल 257 रोगियों को पंजीकृत कर जांच एवं उपचार दिया गया I शिविर के दौरान कुछ लोगों की आंखों में मोतिया बिंद पाया गया, इनका निशुल्क ऑपरेशन निर्मल नेत्र चिकित्सालय, ऋषिकेश में किया जाएगा। शिविर में लोगों को दवाईयां और नजर के चश्में भी बांटे गए।

Updated on : 17/05/2023