- टीएचडीसी इंडिया लि. द्वारा 2021-2024 के दौरान विद्युत मंत्रालय के क्षमता अभिवृद्धि कार्यक्रम में निम्न परियोजनाओं की कमीशनिंग के साथ 2964 मे.वा. क्षमता अभिवृद्धि करना प्रस्तावित है ।
विष्णुगाड पीपलकोटी एचईपी - 444 मे.वा.
सौर विद्युत संयंत्र - 200 मे.वा.
खुर्जा एसटीपीपी - 1320 मे.वा.
कुल - 2964 मे.वा.
- इसके अलावा, टीएचडीसीआईएल संयुक्त उपक्रम के माध्यम से संबंधित राज्य नोडल एजेंसी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में 2000 मे.वा. एवं राजस्थान में 1500 मे.वा. के सौर विद्युत पार्को के विकास में लगी है ।
- टीएचडीसीआईएल देश के विभिन्न भागों के साथ-साथ पड़ोसी देशों में भी जल विद्युत, पंप स्टोरेज एवं नवीकरणीय ऊर्जा योजनाओं के विकास की संभावनाओं को तलाश रही है।
Updated on : 12/05/2021