टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड,भागीरथीपुरम,टिहरी में दिनांक 21/06/2017 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। अधिशासी निदेशक(टी.सी.) श्री पी.पी.एस. मान, अपर महाप्रबंधक प्रभारी(पी.एस.पी.) श्री के.पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक(का.एवं प्रशा.) श्री सी. मिंज, द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया गया। अधिशासी निदेशक(टी.सी.) श्री पी.पी.एस. मान ने सभी उपस्थित कार्मिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को योग दिवस की बधाई दी एवम् योग क्रिया के सम्बन्ध में सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की हमें अपने तन – मन को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग क्रियाए करनी चाहिए जिससे मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहें। योग में प्रतिभाग करने वाले सहभागियों के मन में उत्साह झलक रहा था।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आये सहज योग केंद्र नई टिहरी के योगाचार्यों द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योगासन एवम् योग क्रियाए करवाई एवम् योग के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक(बी.आर.एम.) श्री अभिषेक गौड़, वरिष्ठ प्रबंधक(बी.आर.एम.) श्री एम.सी. रमोला, उप प्रबंधक विधि(कार्मिक एवम् प्रशा.) श्री मनोज रॉय, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री चित्तरंजन बेहरा सहित बड़ी संख्या में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कार्मिक एवम् परिवार के सदस्य उपस्थित थे।